Jalore News
मंच पर कुर्सी नहीं मिली तो पार्षद ने जताया विरोध: टाउन हॉल के शिलान्यास समारोह में विवाद, बोलीं- मेरे साथ हर बार होता है भेदभाव- JALORE NEWS
मंच पर कुर्सी नहीं मिली तो पार्षद ने जताया विरोध: टाउन हॉल के शिलान्यास समारोह में विवाद, बोलीं- मेरे साथ हर बार होता है भेदभाव- JALORE NEWShttps://youtu.be/bnjPWMIyhfg
इनका कहना है कि
मंच पर कुर्सी नहीं मिली तो पार्षद ने जताया विरोध: टाउन हॉल के शिलान्यास समारोह में विवाद, बोलीं- मेरे साथ हर बार होता है भेदभाव- JALORE NEWS
![]() |
to-be-constructed-at-a-cost-of-17-crores |
जालोर ( 29 सितंबर 2022 ) जालोर जिला मुख्यालय करीब 17 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे टाउन हॉल के भूमि पूजन समारोह में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय वार्ड पार्षद गीता मीणा ने मंच पर मौजूद अतिथियों के सामने खुद को मंच पर जगह नहीं दिए जाने का विरोध दर्ज करवाया।
इनका कहना है कि
पार्षद ने आयुक्त से माइक लेकर सभापति गोविंद टांक को खरी-खोटी सुनाई। पार्षद ने कहा कि सभापति पिछले लंबे अरसे से उनके साथ भेदभाव करते आ रहे हैं। मेरे वार्ड में सबसे बड़ा काम हो रहा है और मेरे लिए बोर्ड के खिलाफ बोलने में नही बोलो चाहिए फिर भी मुझे बोलना पड़ा रहा है और इनको सोचना चाहिए था और की कुर्सियां पर कहां कर नहीं बैठा जाता है सभापति को समझना चाहिए कि तानाशाही बावड़ी से लेकर रीको क्षेत्र तक में वार्ड लगता है । सभापति को पता है । और मेरा नाम शीलेख पर नाम आना चाहिए l
गीता के साथ विरोध करते वक्त उनको एक और पार्षद दिनेश बारोट का भी सहयोग मिलता दिखाई दिया।
जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने किया महात्मा गांधी टाउन हॉल का शिलान्यास, 17 करोड़ की लागत से होगा निर्माण - The chairman of the Public Prosecution Committee laid the foundation stone of Mahatma Gandhi Town Hall, to be constructed at a cost of 17 crores
राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसरण में जालोर शहर में 17 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले महात्मा गांधी टाउन हॉल का शिलान्यास गुरूवार को भीनमाल रोड़ पर जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने किया।
नगरपरिषद जालोर के आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत स्वीकृत कार्य महात्मा गांधी टाउन हॉल का शिलान्यास गुरूवार को परिवहन विभाग के पास, भीनमाल रोड़ पर आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर व श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर निशान्त जैन, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति गोविन्द टांक ने की। वही शिलान्यास कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपसभापति अम्बालाल व्यास, नेता प्रतिपक्ष कालूराम मेघवाल, सवाराम पटेल, नैनसिंह, राजपुरोहित, जुल्फिकार अली भुट्टां, उमसिंह चांदराई, जवानाराम माली आदि उपस्थित रहे।
शिलान्यास कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया तत्पश्चात् अतिथियों का साफा व माल्यार्पण पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक ने बताया कि शहर में टाउन हॉल का निर्माण होने से सांस्कृति व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा और अधिक से अधिक संख्या में शहरवासी में भाग ले सकेंगें। निर्माण किये जाने वाले टाउन हॉल में 550 सीटें होगी और 100 वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल का भी निर्माण किया जायेगा। जालोर में शहर में टाउन हॉल का निर्माण होना चहुमुंखी विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें