India News
Who Is Anil Chauhan: जानें कौन हैं देश के नए CDS अनिल चौहान Cast ?
CDS अनिल चौहान के जन्म स्थान, परिवार से लेकर करियर के बारे में जानें सब कुछ सारी जानकारी जाती or Biography in HINDI
- लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की पत्नी का नाम अनुपमा चौहान है
- अनिल चौहान मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं.
- लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को कई मेडलों से सम्मानित किया जा चुका है
![]() |
Who Is Anil Chauhan: जानें कौन हैं देश के नए CDS अनिल चौहान Cast ? |
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ( Lt. Gen Anil Chauhan) को देश का अगला दूसरा CDS नियुक्ति किया गया है. पिछले साल दिसंबर में जनरल बिपिन रावत (Gen. Bipin Rawat) के शहीद होने के बाद से CDS का पद खाली था. वहीं अब रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जिम्मेदारी संभालेंगे. अपने 40 साल के शानदार करियर ( Lt. Gen Anil Chauhan Carrier) के बाद 2021 में सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान रिटायर ( Lt. Gen Anil Chauhan Retirement) हो गए थे. जिन्हें देश का नया CDS नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वह सैन्य मामलों के विभाग में सेक्रेटरी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान मूल रूप से उत्तराखंड पौड़ी जिले के रहने वाले हैं. 18 मई 1961 को जन्में अनिल चौहान घरवाल के राजपूत परिवार से आते हैं. इनकी पत्नी का नाम अनुपमा चौहान है. जो कि एक आर्टिस्ट हैं. सूत्रों की मानें, तो लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और अनुपमा चौहान की एक बेटी भी है. जिसका नाम प्रज्ञा है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो बतौर डीजीएमओ वह ऑपरेशन सनराइज के मुख्य शिल्पी थे जिसके तहत भारतीय और म्यांमार सेना ने दोनों देशों की सीमाओं के पास उग्रवादियों के विरूद्ध समन्वित अभियान चलाया. इसके साथ ही आपको बता दें अनिल चौहान बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की योजना से भी जुड़े थे. इसके अलावा भी कई बार सेना ने उनके नेतृत्व में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है. अनिल चौहान को राष्ट्र की सेवा के लिए समय-समय पर परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है.
Via
India News
एक टिप्पणी भेजें