Liz Truss Resigns: महज 45 दिनों में आउट हुईं ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस का इस्तीफा दिया , एक बार फिर रेस में आए ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन - - JALORE NEWS
![]() |
British-PM-Liz-Truss-resigns-in-just-45-days |
Liz Truss Resigns: महज 45 दिनों में आउट हुईं ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस का इस्तीफा दिया , एक बार फिर रेस में आए ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन - - JALORE NEWS
लंदन: ( 21 अक्टुबर 2022 ) ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है। एक दिन पहले ही सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लिज ट्रस को तलब कर इस्तीफा देने के लिए कहा था। उनकी कैबिनेट में शामिल वित्त मंत्री और गृह मंत्री पहले ही अपना पद छोड़ चुके हैं ।
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही लिज ट्रस विरोधियों के निशाने पर थीं। टैक्स कटौती को लेकर उनकी ही पार्टी के सांसद आलोचना कर रहे थे, जिसके बाद सरकार को अपने फैसले पर यू-टर्न लेना पड़ा था। माना जा रहा है कि अब कंरजर्वेटिव पार्टी के नए नेता का चुनाव दोबारा किया जाएगा। हालांकि, अगर सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद चाहें तो सिर्फ वे ही मतदान कर नया नेता चुन सकते हैं। अगर बोरिस जॉनसन के वफादार सांसद कोई अड़ंगा नहीं लगाते हैं तो ऋषि सुनक का ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना जाना तय है।
ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल सिर्फ 45 दिन का रहा है. लंबे समय से कयास लग रहे थे कि उनका इस्तीफा होने वाला है. अब वो फैसला ले लिया गया है. इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ने भी अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दे दी है.
इस्तीफा देने के बाद लिज ट्रस का पहला बयान
उन्होंने कहा है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी. मैंने जानकारी दे दी है कि अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं. लिज ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे पीएम बनी थीं, तब देश में आर्थिक स्थिरता नहीं थी. परिवारों को चिंता थी कि बिल कैसे जमा किए जाएं. वे कहती हैं कि हमने टैक्स कम करने का सपना देखा था, मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव डालने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं डिलीवर नहीं कर पाई हूं. इसलिए इस्तीफा दे रही हूं.
लेकिन पार्टी का ही एक खेमा एक बार फिर बोरिस जॉनसन को भी पीएम बनता देखना चाहता है. उन्हें वैसे भी एक मजबूत और ऐतिहासिक जनादेश मिला था, ऐसे में अगर उन्हें फिर पीएम बनाया जाता है तो जमीन पर स्थिति सुधर सकती है।
लिज के किस फैसले पर था बवाल
यहां ये जानना जरूरी है कि लिज ट्रस ने पीएम रहते हुए हाल ही में संसद में मिनी-बजट पेश किया था. इस बजट में उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी और महंगाई पर रोक लगाने वाले कदम उठाए थे. लेकिन जल्द ही इन फैसलों को सरकार ने वापस ले लिया. चुनाव प्रचार के दौरान भी उनका ये बड़ा वादा था कि टैक्स कटौती की जाएगी. लेकिन उन्होंने अपने उसी फैसले को वापल ले लिया जिस वजह से पार्टी के अंदर ही कई लोग नाराज हो गए और ट्रस पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया.
पीएम की रेस में कितने दावेदार?
अब क्योंकि लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, ब्रिटेन की राजनीति में अगला कदम क्या रहेगा, इस पर सभी की नजर है. ब्रिटेन के विपक्षी लेबर नेता कीर स्टारर ने तो साफ कर दिया है कि अब चुनाव होने चाहिए. लेकिन लिज की पार्टी शायद अभी चुनाव ना करवाए और किसी दूसरे प्रबल दावेदार को जिम्मेदारी सौंप दी जाए. अभी इस प्रधानमंत्री की रेस में ऋषि सुनक को एक बड़ा दावेदार माना जा रहा है. वे हाल ही में ट्रस से चुनाव जरूर हारे थे, लेकिन मुकाबला कड़ा रहा था, ऐसे में उन्हें ये बड़ा पद दिया जा सकता है.
इनका कहना है कि
Liz Truss Resigns: ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है, वो अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि मैं वो नहीं कर पाई, जिसके आधार पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था. ट्रस ने कहा कि मैं उस समय देश की पीएम बनी जब देश बड़ी आर्थिक समस्या से जूझ रहा है. एक दिन पहले ही लिज ट्र्स ने कहा था, "मैं एक योद्धा हूं और पीएम पद को छोड़ने वाली नहीं हूं.''
लिज ट्रस ने कहा, ‘‘हम इस बात के लिए सहमत हो गये हैं कि अगले सप्ताह तक नेतृत्व का चुनाव पूरा किया जाना है. इससे सुनिश्चित होगा कि हम अपनी वित्तीय योजनाओं को पूरा करने के मार्ग पर चलें और अपने देश की आर्थिक स्थिरता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाकर रखें. मैं तब तक प्रधानमंत्री रहूंगी जब तक उत्तराधिकारी का चुनाव नहीं हो जाता.’’
वित्त मंत्री और गृह मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा
लिज ट्रस की सरकार बनने के चंद महीनों के अंदर उनकी कैबिनेट के दो शीर्ष मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें नंबर दो मानी जाने वाली गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन और नंबर तीन पर काबिज वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग शामिल हैं। क्वासी क्वार्टेंग को टैक्स कटौती वाला बिल पेश करने के बाद बढ़ते विरोध को देखते हुए लिज ट्रस ने बर्खास्त कर दिया था। वहीं, सुएला ब्रेवरमैन ने प्रवासियों से जुड़े एक सीक्रेट ड्राफ्ट को कानून के खिलाफ जाते हुए अपने एक सहयोगी के साथ शेयर किया था। इसी का खुलासा होने के बाद पीएम लिज ट्रस ने ब्रेवरमैन का इस्तीफा ले लिया।
लिज ट्रस और ब्रिटेन से जुड़े कुछ तथ्य
- पांच सितंबर को ट्रस भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराते हुए कंजरवेटिव पार्टी की नेता चुनी गईं और पीएम बनीं थीं.
- 46 साल की लीज ट्रस का पूरा नाम एलिजाबेथ मैरी ट्रस है.
- साल 1983 में उनके एक अभिनय में उनकी राजनेता बनने की इच्छा नज़र आ गई थी, उन्होंने अपने स्कूल के एक नाटक में पीएम मारग्रेट थैचर का रोल प्ले किया था.
- मारग्रेट थ्रेचर और टेरेसा मे के बाद तीसरी महिला पीएम.
- देश की दूसरी विदेश मंत्री भी बनी थी, इससे 15 साल पहले लेबर की मारग्रेट बैकेट विदेश मंत्री बनी थीं.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें