जालोर जिले में 82.32 लाख से पर्यटक स्थलों पर होंगे जनसुविधा संबंधी कार्य - JALORE NEWS
![]() |
Public-convenience-works-will-be-done-at-tourist-places-from-82.32-lakh-in-Jalore-district |
जालोर जिले में 82.32 लाख से पर्यटक स्थलों पर होंगे जनसुविधा संबंधी कार्य - JALORE NEWS
जालोर ( 20 अक्टुबर 2022 ) जालोर जिले में बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अनुसरण में दो पर्यटक स्थलों पर नवीन विकास के लिए स्वीकृति राशि 82.32 लाख से जन सुविधा संबंधी कार्य करवाये जायेंगे ।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जारी स्वीकृति के तहत जालोर जिले में भाद्राजून की प्राचीन छतरियों का संरक्षण एवं पर्यटन विकास कार्य के लिए 15.21 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है जिससे शौचालय, पीने की पानी की सुविधा, पत्थर की बेंचे व कूड़ेदान, स्टोन साइनेज व विद्युत संबंधी कार्य करवाये जायेंगे।
इसी प्रकार जालोर शहर के परकोटों के प्राचीन दरवाजों का संरक्षण एवं सौन्दर्यकरण कार्य के लिए 67.11 लाख रूपये स्वीकृत हुए है जिससे जालोर शहर स्थित सूरजपोल, तिलक द्वार, बड़ी पोल, कोतवाली पोल, लालपोल आदि के संरक्षण व जीर्णोद्वार के कार्य करवाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा वित्त विभाग द्वारा नवीन पर्यटन विकास कार्य पर्यटन विकास कोष से करवाये जाने एवं चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में संबंधित कार्यकारी एजेन्सी निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, जयपुर को व्यय के लिए स्वीकृत प्रोजेक्ट राशि की 25 प्रतिशत राशि कोष में से उपलब्ध करवाये जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें