जालोर भाजपा का धरना तीसरे दिन समाप्त , घटिया सड़क तोड़कर, पुर्ननिर्माण का दिया आवासन - भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने SDM को सौपा ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
By-handing-over-a-memorandum-to-the-sub-divisional-officer-the-demand-for-solutions-to-the-problems-of-the-area |
जालोर भाजपा का धरना तीसरे दिन समाप्त , घटिया सड़क तोड़कर, पुर्ननिर्माण का दिया आवासन - भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने SDM को सौपा ज्ञापन - JALORE NEWS
सांचौर ( 19 अक्टुबर 2022 ) जालोर भाजपा के नेतृत्व में पिछले तीन दिन से चल रहा धरना कल समाप्त हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग 68 के घटिया काम के विरुद्ध चल रहे इस धरने के मौके पर आकर प्रोजेक्ट प्रभारी दिग्विजयसिंह ने जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव से माफी मांग कर घटिया सड़क तोड़ने और पैमाने के अनुसार सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सहित मंडल अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्यों को लेकर उपखंड को ज्ञापन देकर समाधान करने की अपील की।
"सड़क तोड़कर करेंगे पुर्ननिर्माण - ठेकेदार -Will rebuild the road by breaking - contractor
भाजपा जिलाध्यक्ष को गुंडा कहने से शुरू हुई लड़ाई माफी से समाप्त हुई। जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग को लेकर जब सड़क प्रभारी दिग्विजय सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष को गुंडा कहकर संबोधित किया। गुंडा कहने शुरू हुई यह लड़ाई कल सड़क प्रभारी के धरना स्थल पर आकर माफी मांगने से समाप्त हुई। ठेकेदार ने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए जिलाध्यक्ष राव बोरली को आश्वासन दिया कि घटिया सड़क को तोड़कर पुर्ननिर्माण किया जायेगा।
"उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर, क्षेत्र की समस्याओं के समाधान रखी मांग"- By handing over a memorandum to the sub-divisional officer, the demand for solutions to the problems of the area
क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सांचौर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। भाजपा ने अपने ज्ञापन के राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग, नर्मदा नहर की स्वच्छता, पानी के अपर्याप्त आपूर्ति, अनियमित बिजली कटौती, बिजली बिलों में धांधली, कृषि कनेक्शन में विलम्ब सहित कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुआ बताया की राजस्थान की सर्वाधिक भ्रष्ट तंत्रों में सांचौर अव्वल नंबर पर हैं, जो शर्म का विषय हैं। क्षेत्र के विभिन्न विभाग में भ्रष्टाचार दिन-रात पनप रहा हैं, इसको समाप्त करना अतिवश्यक हैं।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, पूर्व जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, सांचौर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, चुन्नीलाल पुरोहित खेजडियाली, जसराज राजपुरोहित वाली, भगवानाराम माली, डॉ. शीला बिश्नोई, भावेश सोनी, प्रताप पुरोहित दाता, इंद्रसिंह राणावत, ललित राजपुरोहित, पुरंदर व्यास, अर्जुनसिंह सरवाना, माधाराम पुरोहित, डूंगराराम जाट, रामगोपाल बुडिया, तुलसाराम मांजू, जैसाराम भील, जयंतीलाल पुरोहित, महेन्द्र चौधरी, पहाड़सिंह राव बोरली, कृष्ण देवासी, दुर्गाराम बेनीवाल, भगाराम जानी, हरियादेवी देवासी, शंभूसिंह राव, भरतदास संत, लक्ष्मीचंद जीनगर, गजेंद्रसिंह कारोला, गणपत पुरोहित पालड़ी, नरिंगाराम चौधरी, सोमदान चारण, अर्जुन राम माली, डालूराम मेघवाल, हुकमसिंह खावड़िया, नेमाराम कोली, हिंदूसिंह मूली, अशोक पडियार,
भूराराम दर्जी, वेनाराम प्रजापत, मंगलसिंह जोजावत, रमेश जाखड़ डूंगरी, मांगीलाल दर्जी, ओखसिंह राव, मुकेशसिंह चारण, प्रताप देवासी, देवेंद्र पुरोहित, मोडाराम बुनकर, विक्रम ग्वारिया, पवनराज जीनगर, हंजारीमल प्रजापत, दानसिंह पुरोहित, देशुदेवी गोस्वामी, आनंद चौधरी, अर्जुन देवासी, हीराराम गर्ग, प्रेमसिंह राव, हरिसिंह राव, मगाराम पुरोहित, ईश्वर मोदी, बंशीदास वैष्णव, बलवंत प्रजापत, मोबतसिंह राव, रूपसिंह राव, डॉ. गणपतसिंह खींचड़, अचलसिंह, राजेश सेन, चेलाराम नाई, गौतम राजपुरोहित, कमलेश बुनकर, नारायणसिंह रतोड़ा, महीपालसिंह अचलपुर, पारस सोनी, रामलाल पुरोहित, नरेश देवासी, महीपालसिंह चारण, भरतसिंह किलवा, जब्बरसिंह राव, पारसनाथ गोस्वामी, केवाराम पुरोहित, नरपत मेघवाल, गणपतसिंह बावरला, डूंगरसिंह कारोला, जोधाराम देवासी, भरत जीनगर, भरत सोनी, सुरेश प्रजापत, हकाराम मेघवाल दांतिया, अशोक हिंगडा, भरत शर्मा
, गणेशाराम चौधरी, अमराराम जाट, छोगाराम भील, रूडाराम पुरोहित, नरपतसिंह राव, सांवलाराम देवासी, रूपसिंह राव, निंबाराम, जगदीश, वालाराम प्रजापत, मोतीराम जानी, डूंगराराम जानी, गेनाराम कोली, शर्मिला शर्मा, सूरज कंवर, शांता देवासी, बबिता सुथार, विष्णु पुरोहित, राणाराम देवासी चौरा, नरेश पुरोहित, सहित कई भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता मौजूद रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें