मोदरान रेलवे स्टेशन पर अंतिम दिन में नवरात्रि महोत्सव की धूम - JALORE NEWS
![]() |
Crowds-gathered-to-see-the-disguise-of-Maha-Kali |
महा काली के स्वांग को देखने उमड़ी भीड़ - Crowds gathered to see the disguise of Maha Kali
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर / मोदरान ( 4 अक्टुबर 2022 ) कस्बे सहित आस पास के गावों में नवरात्री के चलते धार्मिक आयोजनों की धूम मची हुई हैं। वही कस्बे के मोदरान रेलवे स्टेशन में श्री आशापुरी माताजी गरबा मंडल मोधरान की ओर से छोटी छोटी बालिकाओं, बच्चों, सहित युवाओं ने भव्य डांडिया नृत्य किया। रंग बिरंगी देवी देवता पोशाकों वाले हाथों में खनकते डाडिया और थिरकते कदमों की ताल पर झूमता मन गुजराती संस्कृति से सरोबार नवरात्रा की अनूठा गरबा डांडिया संस्कृति से सरोबार हो गया है। गरबा महोत्सव के दौरान महाकाली व भैरु के स्वांग ने दर्शकों को मोहित कर दिया।
महाकाली, महा दुर्गा भवानी व भैरुजी के स्वांग को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई।
ऐसा ही विडीयो देखने के लाईक और कमैंट शेयर करें। https://youtu.be/5pIHi2VSgr8 यहां मेरा चैनल
महा काली का विकराल रुप प्रकट हुआ, दर्शन और झलक पाने के लिए सभी श्रद्धालु एक साथ खड़े हो गए, रौद्र रूप धरे हाथों में आग का गोला व तलवार के साथ गरबे पर थिरक रही माता की झलक पाने के लिए लोगों का सैलाब मोदरान में उमड़ता रहा। कार्यक्रम के अंतिम दिन में लोगो की भारी भीड लगी रही। इस अवसर श्री मोधरान उत्सव समिति व श्री आशापुरी माताजी गरबा मंडल द्वारा सभी सहयोग करने वाले सभी सदस्यों व भामाशाहो का आभार व्यक्त कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें