गांव गांव संपर्क कर आंदोलन में चलने के लिए किसानों को न्यौता - JALORE NEWS
![]() |
Inviting-farmers-to-walk-in-the-movement-by-contacting-the-village |
गांव गांव संपर्क कर आंदोलन में चलने के लिए किसानों को न्यौता - JALORE NEWS
भीनमाल ( 11 अक्टुबर 2022 ) बांडी नदी में सिणधरा बांध से पानी छोड़ने की मांग को लेकर सम्भावित आंदोलन की। बांडी सिणधरा संघर्ष समिति प्रवक्ता एडवोकेट श्रवण ढाका ने बताया कि तैयारियों को लेकर जनजागरण अभियान के तहत आज मंगलवार को कोटकास्ता, खानपुर,जेतु,कावतरा गांव के महादेव जी मंदिर, ग्राम पंचायत में किसानों के साथ बैठक की।
गांव के मौजिज लोगों ने बताया कि सिणधरा बांध की वजह से बांडी नदी में पानी रिचार्ज नहीं होने के कारण कावतरा गांव में पानी अब 500 से एक हज़ार फ़ीट गहरा चला गया है। पानी की कमी की वजह से अब खेती लाभ का सौदा नहीं रही।
बैठक में युवा नेता श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया कि हर गांव से इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में किसानों की उपस्थिति हो, तभी सरकार पर दबाव बनेगा। बांडी नदी पर बने सिणधरा बांध से हुए नुकसान और अब समाधान कैसे हो, इसको लेकर मैंने विस्तृत में बातचीत की। बैठक में सभी किसानों ने मुझे आश्वस्त किया कि वे पूरे गांव को पानी के इस गम्भीर विषय में सूचित करके आंदोलन में संख्याबल के साथ जालोर पहुंचेंगे ।
इस अवसर पर वागसिह खानपुर,कोटकास्ता सरपंच रेखाराम प्रजापत, कावतरा सरपंच गजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने भी विचार व्यक्त किये ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें