आकोली गांव मे दो करोड़ से बनने वाली स्कूल का निर्माण कार्य जोरो - JALORE NEWS
![]() |
In-the-of-Akoli-start-the-construction-work-of-a-school-to-be-built-with-two-crores |
आकोली गांव मे दो करोड़ से बनने वाली स्कूल का निर्माण कार्य जोरो - JALORE NEWS
जालोर ( 11 अक्टुबर 2022 ) आकोली गांव कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नवीन भवन भामाशाह जितेन्द्र कुमार जैन पुत्र रतनचंद खिवेचरा परिवार द्वारा बनाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि दो करोड़ से बनने वाली गांव कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। जिसको देखने ग्रामीणों का ताता लग रहा है जिसको देख देख कर ग्रामीण बडे खुश हो रहे हैं ।
क्योंकि स्कूल का निर्माण कार्य पुरा होने पर जिले कि स्कूलों मे हमारे गांव कि स्कूल प्रथम पायदान पर होगी सभी सुविधाओ से लैस गांव कि स्कूल मे गांव के बच्चे स्कूल मे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उच्च शिखर पर पहुँच कर अपने माता पिता, गांव,जिले ,राज्य और अपने देश का नाम रोशन करेगे अतः गांव के लौग भामाशाह जितेन्द्र कुमार जैन पुत्र रतनचंद खिवेचरा परिवार को दाद देते नहीं थक रहे और पुरे गांव के लौगो मे खुशी कि लेहर है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें