जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस का लाखो रुपये आय वाले स्टेशनों पर ठहराव नही जबकि कम आय वाले स्टेशन पर ठहराव कैसे - JALORE NEWS
![]() |
Jodhpur-Gandhidham-Express-does-not-stop-at-stations-earning-lakhs-of-rupees |
जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस का लाखो रुपये आय वाले स्टेशनों पर ठहराव नही जबकि कम आय वाले स्टेशन पर ठहराव कैसे - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जोधपुर/ जालोर ( 14 सितम्बर 2022 ) जोधपुर-गांधीधाम 22483/84 सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एक आरटीआई सुचना से प्राप्त आंकडो के अनुसार सामखयाली रेलवे स्टेशन की अफैल 2019 से मार्च 2022 तक मात्र आय 593 रुपये हो रही है। जबकि मोदरान व मोकलसर की गत अफैल 2019 से मार्च 2020 तक 1,49,598 रुपये आय हुई थी लेकिन फिर भी रेलवे की घोर लापरवाही व तानाशाही के कारण मोदरान व मोकलसर रेलवे स्टेशन की अधिक आय होने के बावजूद इस ट्रेन का ठहराव हटा दिया गया।
जबकि गुजरात के सामखयाली रेलवे स्टेशन की आय मात्र 593 रुपये होनें के बावजूद भी इस ट्रेन का ठहराव है ।
रेल यात्रीयों के अनुसार कि रेलवे बोर्ड की राजस्थान व गुजरात के ठहराव को लेकर अलग अलग पालिसी कैसे बनी है ।
क्या राजस्थान के लोग भाजपा को वोट नही देते है ?
जबकि गुजरात मे एक स्टेशन की मात्र 593 रुपये आय हो रही है उस स्टेशन पर ठहराव वही राजस्थान के कई स्टेशनों की लाखों रुपये की आय वाले स्टेशन पर ठहराव कैसे नही हो रहा है।
जालोर सांसद ने संसद मे भी गुहार दी लेकिन रेलवे ने नहीं सुनी
जालोर सिंरोही सांसद देवजी एम पटेल नें गत दिनो लोकसभा में भी मोदरान व मोकलसर स्टेशनों पर जोधपुर गांधीधाम 22483/84 सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर मुद्दा उठाया था लेकिन रेलवे अधिकारी सांसद देवजी एम पटेल की आवाज को भी नहीं सुन रहे हैँ तो आम लोगो की रेलवे मे कैसी सुनवाई होगी।
इस कारण को ध्यान मे रखते हुए रेलवे की एक ओर घोर लापरवाही सामने आ रही है जो कि नई ट्रेन भगत की कोठी -दादर 14807/08 एक्सप्रेस का मोकलसर व मोदरान पर ज्यादा यात्री भार व आय वाले रेलवे स्टेशन का एक बार और ठहराव नहीं दिया गया जिसको लेकर आसपास के सैकडो गावों के लोगों व हजारों यात्रियों को आवागमन मे भारी परेशानी हो रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें