कन्या पूजन नारी सम्मान की शिक्षा देने का सार्थक प्रयास है : अभाविप - JALORE NEWS
![]() |
Kanya-Puja-is-a-worthwhile-effort-to-educate-women-about-respect-ABVP |
कन्या पूजन नारी सम्मान की शिक्षा देने का सार्थक प्रयास है : अभाविप - JALORE NEWS
जालोर ( 8 अक्टुम्बर 2022 ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सांचौर द्वारा कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कन्याओ को कतारबद्ध तरीके से बैठाया गया इसके बाद कन्याओ के पैरो को धोकर ,तिलक लगाकर पुजन किया गया । इसके अलावा कन्याओ को उपहार मे शिक्षण सामग्री दी गयी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक छगनलाल माली ने बताया की कन्या पूजन का कार्य मन को संस्कारित कार्य करने का मन को विकृतियो से बचाने का माध्यम है ।बचपन से ही नारी सम्मान का भाव बढ जायेगा तो विद्यार्थी बङे होने के बाद भी विकृतियो से बचे रहेंगे।
नगर मंत्री महेंद्र आंजणा ने बताया की कन्या पूजन नारी सम्मान की शिक्षा देने का सार्थक प्रयास है बचपन से ही नारी सम्मान की शिक्षा देने से छात्रो मे आत्मविश्वास के संस्कार का एक प्रयास है ।कन्या पूजन केवल धार्मिक आयोजन ही नही अपितु नारी सम्मान सिखाने का प्रायोगिक तरीका है। इस अवसर पर,किरण,ज्योति ,ललिता ,पुजा ,जैसाराम देवासी,दिलीप पुरोहित,प्रवीण सुथार ,संजय पटेल आदि मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें