जालोर नागरिक सहकारी बैंक चुनाव , मुणोत पेनल ने जोर शोर से किया चुनाव प्रचार शुरू- JALORE NEWS
![]() |
Munot-Panel-started-campaigning-loudly |
जालोर नागरिक सहकारी बैंक चुनाव , मुणोत पेनल ने जोर शोर से किया चुनाव प्रचार शुरू- JALORE NEWS
जालोर ( 13 अक्टुबर 2022 ) जालोर नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव हेतु मुणोत पेनल ने जोर शोर से चुनाव प्रचार शुरू किया । मुणोत पेनल के महेन्द्र सी मुणोत ने बताया कि नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव में पेनल हेतु सभी बारह उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में प्रचार की कमान संभाल रहे हैं । मुणोत पेनल में सामान्य वर्ग से एडवोकेट महेन्द्र मुणोत, एडवोकेट सुरेश सोलंकी, प्रमोदकुमार, राजेन्द्र टांक, भगवानाराम, छगनदास, बहारी क्षेत्र से माणकमल भंडारी भीनमाल, कृष्णकुमार रानीवाडा, महिला वर्ग से ममता माली, प्रीति सैन, अनुसूचित जाति वर्ग से पिंटू जीनगर, अनुसूचित जन जाति वर्ग से पारसाराम सम्मिलित है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि मुणोत चुनाव प्रचार कार्यालय का घूम घाम से शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर कई लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार नई क्रांति लाने के लिए नये सदस्यों का चुनाव जीत कर आना जरूरी है । लोगों के मिल रहे समर्थन से सभी उम्मीदवारों के उत्साह वृद्धि हो रही है ।
दोनों पैनल प्रचार में जुटे
बैंक के निदेशक पद के 12 सदस्यों के लिए दो पैनल है, वहीं दो उम्मीदवार निर्दलीय है। दोनों पैनलों की ओर से अपने अपने समर्थक उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की जा रही है। साथ ही बैंक के बेहतर संचालन के लिए योग्य उम्मीदवार का समर्थन करने का निवेदन किया जा रहा है।
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम व चिन्ह
उषा – वायुयान
कनिष्क चौधरी- अलमारी
कांतिलाल भंडारी – मोमबत्तियां
कृष्ण कुमार – नारियल
गणेशराम मीणा – किताब
गिरीश बंसल – छत का पंखा
चंद्रप्रकाश नागर – डीजल पंप
छगनदास रामावत – गैस का चूल्हा
दिनेश परमार – कांच का गिलास
नम्रता जैथलिया- जग
पारसाराम भील -ईट
पिंटू कुमार जीनगर -कैमरा
प्रमोद कुमार -बंगला
प्रीति सेन – ब्रुश
भगवानाराम – केतली
ममता माली – पतंग
महेंद्र मुणोत – ताला और चाबी
माणकमल – प्रेशर कुकर
मोहन पाराशर – रेल का इंजन
मोहनलाल – रोड रोलर
मोहनलाल परमार -सिलाई की मशीन
राजेंद्र कुमार टाक – स्टूल
ललित कुमार – टेबल लैंप
ललित कुमार दवे – टेलीविजन
श्यामलाल -सिटी
एडवोकेट सुरेश कुमार सोलंकी – टोकरी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें