जालोर डिप्टी हिम्मत सिंह चारण के तबादलें को लेकर नया खुलासा हुआ , रतनाराम देवासी होगें जालोर के नया डिप्टी - JALORE NEWS
![]() |
New,-disclosure-about-the-transfers-of-Jalore-Deputy-Himmat-Singh-Charan |
जालोर डिप्टी हिम्मत सिंह चारण के तबादलें को मामलें में नया खुलासा हुआ , रतनाराम देवासी होगें जालोर के नया डिप्टी - JALORE NEWS
जालोर ( 15 अक्टुबर 2022 ) राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) ने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में बड़ा उलटफेर करते हुए राजस्थान पुलिस सेवा (Rajasthan Police Service) के 149 अफसरों के तबादले कर दिए। पुलिस महकमे में एक साथ 149 आरपीएस अफसरों के ट्रांसफर (RPS Transfer) के पीछे सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार बनाया जा रहा दबाव भी एक कारण बताया जा रहा है।
इस तबादला सूची में जालोर रतनाराम देवासी होंगे जालोर के नए डीएसपी , वहीं शुक्रवार को दिनांक 14 अक्टुबर 2022 को राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर ने आरपीएस के किए तबादले , जालोर वृताधिकारी हिम्मत चारण का तबादला नागौर किया , रतनाराम देवासी होंगे जालोर के नए डीएसपी , वहीं अन्नराज राजपुरोहित को जालोर डिस्कॉम में उपाधीक्षक लगाया ।
जालोर डिप्टी हिमतसिंह चारण के मामलें को नया मोड़ आया सामनें - Jalore Deputy Himatsingh Charan's case got a new twist
जालोर डिप्टी हिमतसिंह चारण ने परिवादी गुलाबसिंह से शादी के नाम धोखाधड़ी कर आकोली का मुख्य दलाल कालुसिंह पुत्र छैलसिंह पुर्व सरपंच ने 15 लाख रू कि ठगी कि जिसकी जांच जांच सही नहीं करने एवंम दलालों से मिलीभगत करने के कारण हुआ तबादला ।
वहीं दिनांक 13 सितम्बर 2022 को गुलाबसिंह पुत्र मगसिंह गाँव आकोली जिला जालोर की ओर से पुलिस महानिरीक्षक IG कार्यालय जोधपुर को ज्ञापन सौपकर बताया था कि प्रार्थी गुलाबसिंह पुत्र मगसिंह को दलालों ने बातों में फंसा कर अपने पुत्र नारायणसिंह कि शादी करवाने के लिए अपनी जमीन बेचवाकर कर धोखाधड़ी कर ठगी कर 15 लाख कि लूट करने के मामले में जालोर कोर्ट से दर्ज मुकदमे में जांच अधिकारी भगतसिंह देवडा हैडकास्टेबल थाना बागरा ( जालोर ) ने प्रार्थी गुलाबसिंह से मुकदमे कि कार्यवाही करने के नाम 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद भी दलालों से साठगांठ कर मुकदमे मे एफआर देने पर प्रार्थी गुलाबसिंह ने निष्पक्ष जांच करवाने कि मांग मुख्यमंत्री जी से कि थी जिसकी जांच जालोर उप पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह चारण के पास डेढ़ महीने से पेन्डिग है जिसमें प्रार्थी गुलाबसिंह उनके पुत्र नारायणसिंह एवंम सौदे के लेनदेन में शामिल गवाह के बयान हो चुके हैं । लेकिन 20 हजार कि रिश्वत हैडकास्टेबल भगवतसिंह देवड़ा को देते वक्त सामिल गवाह को गवाही के लिए नहीं बुलाया गया एवंम डिप्टी साहब पहले तो कहते थे
कि आप व गवाह के बयान करवा दो मैं दलालों को जेल में डाल कर 15 लाख रूपये वसूल करवा दूंगा लेकिन दलालों से साठगांठ के बाद मेरे पुत्र नारायणसिंह को कहने लगे कि पत्नी कि तो मृत्यु हो गई है अब क्या करना है । तब मेरे पुत्र ने कहाँ कि मेरे 15 लाख दिलवा दो कुछ नहीं करेगे । अतः डिप्टी साहब के ऐसे बयानों हमे निष्पक्ष जांच कि कोई उम्मीद हमे नहीं है क्योंकि वे तो दलालों से साठगांठ कर मुकदमे मे लीपा पोती करने में लगे हुए हैं । अतः यह जांच किसी निष्पक्ष अधिकारी को दी जाऐ ताकी निष्पक्ष जांच कर हमे न्याय मिल सके । आप से हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप जांच अति सिघ्र बदलकर हमे न्याय दिलवाने में मदद करेगे । इस मामलें को लेकर जालोर डिप्टी हिम्मत सिंह चारण का हुआ तबादलें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें