राजस्थान मदरसा बोर्ड की अभिनव पहल, हेल्पलाइन नम्बर से शिकायतों का निस्तारण एवं क्यूआर से फीडबैक लेने की शुरुआत
![]() |
Resolving-complaints-through-helpline-number-and-taking-feedback-through-QR |
राजस्थान मदरसा बोर्ड की अभिनव पहल, हेल्पलाइन नम्बर से शिकायतों का निस्तारण एवं क्यूआर से फीडबैक लेने की शुरुआत
जयपुर ( 6 मई 2025 ) राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर द्वारा पंजीकृत समस्त मदरसों में शिकायतों के निस्तारण हेतु "राजस्थान मदरसा बोर्ड आपके द्वार" नाम से हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है। यह हेल्पलाइन दिनांक 17 अप्रैल,2025 से संपूर्ण प्रदेश में चालू है। इस हेल्पलाइन का नम्बर 9460881254 है जो राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव चेतन चौहान का मोबाइल नंबर हैं। वे स्वयं उक्त शिकायतों को सुनेंगे तथा सम्बंधित कार्मिको को इसके निस्तारण हेतु प्रेषित करेंगे।
इस अवसर पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव चेतन चौहान ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण हेतु उक्त हेल्पलाइन पर 24x7 एसएमएस एवं व्हाट्सएप के माध्यम से तथा rajmadarsaboard@gmail.com पर ईमेल कर संपर्क किया जा सकता है साथ ही पंजीकृत मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता के आंकलन हेतु क्यूआर कोड के माध्यम से फीडबैक लेने की सुविधा की भी शुरूआत की गई है।
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव चेतन चौहान के द्वारा शुरू की जा रही अभिनव पहलो से अल्पसंख्यक वर्ग के बहुत लाभ मिल रहा है l जिससे अल्पसंख्यक वर्ग के विधार्थियों के शिक्षा एवं जीवन जीने के स्तर में सुधार हुआ है जो तारीफ करने योग्य है l उनके द्वारा मदरसा खेल महोत्सव और जगन फाउंडेशन की मदद से मदरसों में पढ़ने वाली बच्चियों को मासिक धर्म की स्वच्छता पर जागरूक करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट तथा मदरसा प्रवेश पर भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है l
जैन ने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव चेतन चौहान के सभी जिलों में औचक निरीक्षण लगातार चल रहा है जिससे आगामी सत्र में मदरसों में नामांकन बढ़ने की काफी उम्मीद है l उन्हें मदरसों में जो भी बच्चो के लिए जरूरत वाली चीजों की जरूरत होती है वह अपनी निजी आय से बच्चों के लिए उपलब्ध करा रहे है l अभी हाल ही में कोटा निरीक्षण के दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए कैथून के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में बच्चों के लिए चार कूलर भी दान किए है l
अल्पसंख्यक मामलात विभाग और आयोग भी शुरू करे हेल्पलाइन नम्बर और क्यूआर कोड से फीडबैक लेने की शुरूवात
इस अवसर पर अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदायों के समाज श्रेष्ठियों ने अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री महोदय और अल्पसंख्यक मामलात विभाग के सचिव तथा राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सचिव से अनुरोध किया कि वे भी विभाग और आयोग में इस तरह की शुरूआत करे जिससे अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदायों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण हो सके l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें