ग्राम पंचायत कूड़ा को नवीन पंचायत समिति करड़ा में शामिल करने के विरुद्ध में सौंपा ज्ञापन - RANIWARA NEWS
![]() |
Memorandum-submitted-against-inclusion-of-Gram-Panchayat-Kooda-in-the-new-Panchayat-Samiti-Karda |
ग्राम पंचायत कूड़ा को नवीन पंचायत समिति करड़ा में शामिल करने के विरुद्ध में सौंपा ज्ञापन - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 6 मई 2025 ) RANIWARA NEWS नवीन पंचायत समिति करड़ा में ग्राम पंचायत कुड़ा को शामिल करने के विरुद्ध में मंगलवार को उपखंड अधिकारी सुनील कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया !
उक्त ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत कूड़ा रानीवाड़ा सांचौर मुख्य स्टेट हाईवे पर स्थित है। उपरोक्त ग्राम पंचायत को नवीन पंचायत समिति करड़ा में सम्मलित किया है, जो सरासर गलत है। क्योकि ग्राम कूड़ा व ग्राम पाल रानीवाडा से मात्र 12 किमी दूर है। जबकि नव सृजित पंचायत समिति करड़ा 18 किमी दूर है। तथा करड़ा आने-जाने हेतु समय पर साधन इत्यादि भी नहीं मिलते है।
इसलिए ग्राम पंचायत कूड़ा को रानीवाडा पंचायत समिति में रखना उचित है। यह है कि ग्राम पंचायत कूड़ा का पुलिस थाना रानीवाड़ा लगता है, इसलिए ग्राम पंचायत कूड़ा को रानीवाड़ा पंचायत समिति में रखा जाना उचित है। यह है कि ग्राम पंचायत सेवाड़ा को रानीवाड़ा पंचायत समिति में रखा गया है. जबकि ग्राम पंचायत सेवाड़ा हमारी पंचायत कूड़ा से सांचोर की तरफ 3 किमी आगे है। जबकि ग्राम पंचायत सेवाड़ा का पुलिस थाना भी करड़ा पड़ता है।
परन्तु उपरोक्त ग्राम पंचायत सेवाड़ा को रानीवाड़ा पंचायत समिति में रखा है। यह है कि राजनीतिक द्वैष भाव रखते हुए ग्राम पंचायत कूड़ा को नवसृजित पंचायत समिति करड़ा में रखा गया है। हम सभी पंचायत वासी उपरोक्त नवसृजित पंचायत समिति करड़ा में नहीं जाना चाहते है। तथा पूरा विरोध करते है। यह है कि समय रहते हमें पुनः रानीवाड़ा पंचायत समिति में जोड़ दिया तो ठीक नहीं तो हम उग्र आन्दोलन करेंगे, तथा न्यायालय की शरण लेगे,
जिनकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी ! इस दौरान काफी संख्या में पाल व कुड़ा ग्राम के ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें