पंचायत सहायकों, पेराटीचरो, शिक्षाकर्मीयो ने संविदा सेवा रूल्स कि जलाई प्रतियाँ - JALORE NEWS
Panchayat-assistants-paraticheros-education-workers-burnt-copies-of-contract-service-rules |
पंचायत सहायकों, पेराटीचरो, शिक्षाकर्मीयो ने संविदा सेवा रूल्स कि जलाई प्रतियाँ - JALORE NEWS
जालौर ( 25 अक्टूबर 2022 ) प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर 33 जिला मुख्यालयों पर पंचायत सहायकों, पेराटीचरो और शिक्षाकर्मियों ने सरकार द्वारा हाल ही में संविदाकर्मीयो के एडोप्सन के लिए जारी किए सेवा नियमो की प्रतियाँ कि होली प्रत्येक जिले मुखयालयो सहित जालोर कलेक्टोरेट के सामने होली जलाकर विरोध जताया ।
संघ के मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि जब सरकार ने सेवा नियम जारी किए तब लगा था कि सेवा नियम संविदाकर्मीयो के हित मे है लेकिन नियमो को विस्तृत रूप से अध्यन करने के बाद पता लगा कि सरकार ने हमारे साथ छलावा के साथ बडा धोखा किया है।
जिसमे बिकानेर शिक्षा विभाग ने न्युनतम वेतन 21000 हजार रुपये का प्रस्ताव भेजा था लेकिन सरकार ने नहीं माना, पंचायत सहायकों शिक्षाकर्मीयो पेराटीचरो आदि का अनुभव नही मानते हुए वापस जीरो से शुरूआत की जो बडा धोखा है हमारी भर्ती स्कूल कि एसएमसी कमेटी द्वारा व्यवस्थित भर्ती हुई तो फिर ऑडोप्सन कि क्या जरूरत सिधे नियमित करना चाहिए सरकार ने जो सेवा नियम बनाए थे उसमे 9,18 का फार्मूला नहीं था जो व्यक्ति 12,16सालो से सेवाऐ दे रहे हैं उसे 9 साल तक 10400 हजार रुपये मे सेवाऐ देनी होगी ।
यह कहा तक उचित है वो तो सड सड कर मर जाऐगा इससे तो अच्छा है कि सरकार जहर दे दे सरकार ने नियमितिकरण का वादा किया था अतः हमे एडोप्सन नही नियमित करे जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव ने कहाँ कि सरकार समय रहते सीधे नियमितिकरण करे अन्यथा महा आन्दोलन किया जाऐगा ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव ,जालोर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राठौड़, कौषाधयक्ष अचलाराम मेघवाल कैशरसिंह सांचोर, वचनाराम काम्बा गजेन्द्रसिंह बालोत दीनाराम मेघवाल,दिनेश कुमार राव, हाकिमखान सकूरखा सेरना भरत खत्री कैलाश गर्ग, गोपालराम मेघवाल, महेन्द्र बागरा सहित सैकड़ो संविदाकर्मी मोजुद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें