श्रीयादे सेवा संस्थान जालौर के तत्वावधान में श्रीयादे जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा - JALORE NEWS
![]() |
Shriyade-Jayanti-Mahotsav-program-will-be-organized |
श्रीयादे सेवा संस्थान जालौर के तत्वावधान में श्रीयादे जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा - JALORE NEWS
जालौर (08 अक्टूबर 2022 ) श्रीयादे सेवा संस्थान जालौर के तत्वावधान में आयोजित होंगे जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह , श्रीयादे जयंती महोत्सव ,दशम सामूहिक विवाह समारोह ।
श्रीयादे सेवा संस्थान जालौर के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक प्रजापत छात्रावास में फूलाराम सियोटा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में संस्थान के तत्वावधान में 25 दिसंबर 2022 को जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह , 23 जनवरी 2023 को श्रीयादे जयंती महोत्सव शोभायात्रा एवं 22 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया को दशम सामूहिक विवाह समारोह करने का निर्णय लिया गया । संस्थान के अध्यक्ष फूलाराम सियोटा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह में समस्त प्रजापत समाज (मारू , पुरबिया , बोडा)के छात्र छात्राओं को शामिल किया जाएगा । समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई जिसमें कक्षा दशम से स्नातकोत्तर तक एवं राज्य राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद, अन्य गतिविधिओ में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों का सम्मान किया जाएगा । कार्यक्रम की जानकारी एवं प्रचार-प्रसार हेतु आवेदन पत्र एवं पेंपलेट को जारी किया गया । सभी समाज बंधु अपनी पूर्ण जानकारी आवेदन पत्र में भरकर संस्थान की ईमेल आईडी पर एवं तय किए गए स्थानों पर जमा करवा सकते हैं जिनमें आहोर , चांदराई , बाकरा, सियाणा , रामसीन, भीनमाल ,जसवंतपुरा ,चितलवाना, रानीवाड़ा ,सांचौर, सायला एवं बागोड़ा स्थान तय किए गए ।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2022 तय की गई । समारोह में समाज के भामाशाह को जोड़ने का आह्वान किया गया । श्रीयादे जयंती महोत्सव के तहत रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा ।
बैठक में संरक्षक चंपालाल देवड़ा ,ओम प्रकाश आर्य, गलबाराम आर्य, लादूराम मेवाड़ा ,कोषाध्यक्ष महेंद्र राठौड़ ,सचिव उत्तमचंद देवड़ा, उपाध्यक्ष शंकरलाल देवड़ा ,ललित देवड़ा ,किशोर देवड़ा ,कन्हैया लाल मेवाड़ा, नरपत बड़वाल, महेंद्र मेवाड़ा ,शांतिलाल सियोटा, श्याम देवड़ा, दिनेश पोणेचा ,शांतिलाल पोणेचा ,सुरेश पोणेचा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें