बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Review-meeting-of-twenty-point-economic-program-concluded |
बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 10 अक्टुबर 2022 ) बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा माह सितम्बर तक की गई प्रगति की समीक्षा के लिए मासिक बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने माह सितम्बर, 2022 तक की गई प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम के संबंध में विभागों को वार्षिक कार्य योजनानुसार उपलब्धि अर्जित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित जलापूर्ति के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कियदि विभाग वित्तीय वर्ष के अन्त तक वार्षिक लक्ष्यों के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने में असमर्थ है तो अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से आयोजना (बीसूका) विभाग से लक्ष्यों में आवश्यक संशोधन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपने विभाग के वार्षिक लक्ष्यों के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए अभी से कार्य योजना बनाकर प्रयास करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह सितम्बर, 2022 तक विभिन्न विभागों द्वारा की गई प्रगति का सूत्र व मदवार विवरण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. भजनलाल, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक डॉ धनसिंह राजपुरोहित, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचन्द कुलदीप, राजीविका की डीपीएम चिदम्बरा परमार, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर. बी. सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष चन्द्र मणि सहायक निदेशक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें