जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की, अगर बुधवार तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया तो बड़े आंदोलन की चेतावनी - JALORE NEWS
![]() |
Dabangs-occupied-Patta-Suda-land-of-Bhils-picketing-continued-in-Jalore-for-the-fifth-day |
भीलों की पट्टा सुदा जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, जालोर में पांचवे दिन भी धरना जारी - Dabangs occupied Patta Suda land of Bhils, picketing continued in Jalore for the fifth day
टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल / जालोर ( 10 अक्टूबर 2022 ) जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर आम आदमी की आवाज संगठन की तरफ से पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। आम आदमी की आवाज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव भंवरलाल आदिवासी ने कहा की खानपुर में भीलों की जमीन पर अवेध दबंगो ने कब्जा कर रखा है इस दौरान जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला प्रमुख व जालोर विधायक को मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, पुलिस महानिदेशक व अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष राजस्थान सरकार, जयपुर को ज्ञापन भेजकर निम्न मांग रखते हुए उचित कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में बताया की दिनांक 23/09/2022 को रात में 1:00 बजे खानपुर निवासी सांवलाराम भील एवं शंकराराम भील व उनका परिवार खुद के रहवासी प्लॉट में सो रहा था। उस समय प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से भजनलाल बिश्नोई निवासी पांचकुआं,
इस दौरान सब के पास घातक हथियार भी थे। इनके द्वारा दीवार तोड़ने एवं जबरदस्ती आधी रात में घुसने से मना करने पर यह लोग कहने लगे सालों भीलड़ो हमारे काम में रुकावट की तो जान से मार देंगे। विरोध करने पर औरतें फाऊदेवी तथा बगेचीदेवी के कपड़े खींचकर उन को अपमानित किया तथा मारपीट भी की तथा प्लॉट के बाहर टेंट लगाकर करीब 15 दिनों तक बैठे रहे।
भंवरलाल आदिवासी ने बताया की उक्त परिवार को नीच, कमीने, भीलड़ो यहां से भागो ऐसी जातिसूचक गालियां बोलकर अपमानित किया। जिसकी दिनांक 24/09/ 2022 को पुलिस थाना भीनमाल में रिपोर्ट दर्ज करवाई उक्त रिपोर्ट पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है तथा कोई भी गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस कार्यवाही करने से डर रही है। इस दौरान भील समाज व आम आदमी की आवाज द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पिछले 06/10/2022 से आज दिन तक लगातार 5वें दिन भी अनिश्चित कालीन धरना जारी है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। मामले में नामजद आरोपियों को आगामी दो दिन में गिरफ्तार करते हुए तुरंत कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में बताया की आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही करे अन्यथा गुरुवार से मजबूरन बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
इस अवसर पर अधिवक्ता प्रवीण कुमार बौद्ध, गीगाराम चौधरी, मदनसिंह जैतावत, सांवलाराम भील, दिनेश कुमार वागरी, गणपतराम दांतीवास, वरदेखान, भरत कुमार, राजेश कुमार, सताराम, पारसाराम राणा देता, अंदाराम, जयंतीलाल, रमेश कुमार, शंकर परमार, वचनाराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें