18 अक्टूबर को रोजगार शिविर के आयोजन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश - JALORE NEWS
![]() |
Extreme-District-Collector-gave-necessary-instructions-to-the-officers-in-weekly-review |
अति. जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश - Extreme. District Collector gave necessary instructions to the officers in weekly review
जालोर ( 10 अक्टुबर 2022 ) अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं मार्गदर्शन शिविर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए शिविर में करियर काउंसलिंग के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए विभागवार डेस्क लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान बैंकिंग, उद्योग, राजीविका, आरएसएलडीसी सहित विभिन्न निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा अधिक से अधिक बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जावें।
उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों एवं समयबद्ध तरीके से उनके उचित निस्तारण को लेकर विभागवार समीक्षा करते हुए 30 दिन से अधिक पुराने परिवादों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में संचालित 13 इंदिरा रसोई केन्द्रों के संबंध जानकारी लेते हुए जिले में कम प्रगति वाले केन्द्रों पर लक्ष्यानुरूप लाभांवितों की संख्या बढ़ाने के साथस ही खाने की गुणवत्ता व साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कम लाभांवित वाले इंदिरा रसोई केन्द्रों का समीक्षा करते हुए उचित प्रचार-प्रसार के माध्यम से संख्या बढ़ाने की बात कही।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारियों से जिले में अब तक लंपी स्किन डिजीज रोकथाम के लिए किये गये वैक्सीनेशन एवं दवाई किट वितरण के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यकतानुरूप प्रबंधन सुनिश्चित करने के साथ ही टीकाकरण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
जिले में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना व मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला मुख्यालय पर परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तावित ट्रैफिक पार्क निर्माण कार्य प्रगति पर जानकारी ली।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण बढ़ाने एवं आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जानकारी लेते हुए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, सीएमएचओ डॉ. भजनलाल विश्नोई, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, नगर परिषद जालोर के आयुक्त महिपाल सिंह, जिला परिवहन अधिकारी छगन मालवीय, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, कॉलेज प्राचार्य अर्जुनसिंह उज्ज्वल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें