Jalore News
युवा साहित्यकार नरेन्द्र राणावत को मिला डॉक्टर अम्बेडकर गौरव सम्मान 2022 - JALORE NEWS
![]() |
Young-litterateur-Narendra-Ranawat-received-Dr.-Ambedkar-Gaurav-Samman-2022 |
युवा साहित्यकार नरेन्द्र राणावत को मिला डॉक्टर अम्बेडकर गौरव सम्मान 2022 - JALORE NEWS
जोधपुर ( 10 अक्टुबर 2022 ) भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वावधान में राजस्थान प्रदेश का सम्भाग स्तरीय कार्यक्रम 09 अक्टूबर को जोधपुर शहर के गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र गांधी भवन सभागार में आयोजित किया गया। भारतीय दलित साहित्य अकादमी की राजस्थान शाखा का प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह आज गांधी शांति प्रतिष्ठान रेजीडेंसी रोड जोधपुर में आयोजित किया गया।
समारोह में अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहनलाल सुमनाक्षर, प्रदेशाध्यक्ष संत स्वामी आत्मा रामजी उपाध्याय, संत श्री गणेशनाथ महाराज सांचौर,
रूपारामजी धणदे, विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल महासभा के हाथों साहित्यिक सृजन एवं सामाजिक योगदान के लिये जालोर जिले की चितलवाना तहसील के मूली गाँव के निवासी युवा साहित्यकार नरेन्द्र राणावत को डॉक्टर अम्बेडकर गौरव सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया है।
राणावत जी वर्तमान में भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिला जालोर के जिलाध्यक्ष हैं जो अपनी कलम से जातिवाद, पाखंडवाद और कुप्रथाओं पर करारा प्रहार करते हैं,साथ ही अपनी लघुकथाओं के माध्यम से समाज में प्रेम भाईचारे व अच्छे नजरिए का सन्देश भी देते हैं।
इस अवसर पर सोशल मीडिया एवं कॉल के माध्यम से राणावत को कई साहित्यकारों एवं स्नेहीजनों ने बधाई प्रेषित की जिसमें बाबूलाल निर्मल,मोहनलाल सोनल, प्रवीण पारीक,सोमाराम बोस, बगदाराम, महेन्द्र गुलसर, वन्ने सिंह,डॉक्टर सुरेश सागर,हेमाराम सिलोसन,गणपत पंचाल, झांवताराम बामनिया, भरत गुलसर, समेलाराम,उदयराज,रमेश लोमरोड,प्रेम प्रकाश,आसुराम सिंघल,श्याम गुलसर, पूराराम, केवलाराम परमार,नरपत कालमा,गणपत पारीक विरावा,मंशाराम गोयल,भगवती परिहार,कल्पना मेघवाल,हेमलता,रूचिता शर्मा,शालू मिश्रा,सोहन कालमा नरेश पातलिया, प्रकाश भड़वल,लालाराम परिहार, सांवल चौहान, श्रवण गोयल,अमृत श्याम, उत्तम सोलंकी, डॉ सुरेश सागर सहित कई शुभचिंतकों ने बधाई दी।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें