पशु चिकित्सा उपकेन्द्र धनानी व होथीगांव के लिए निःशुल्क भूमि का आवंटन - JALORE NEWS
![]() |
Allotment-of-free-land-for Veterinary-Sub-Center Dhanani-and-Hothigaon |
पशु चिकित्सा उपकेन्द्र धनानी व होथीगांव के लिए निःशुल्क भूमि का आवंटन - JALORE NEWS
जालौर ( 15 नवम्बर 2022 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन ने पशु चिकित्सा उप केन्द्र धनानी व होथीगांव के भवन निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि का आवंटन किया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अ्रवाल ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय सायला के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी की मांग एवं ग्राम पंचायत विराणा के अनापत्ति प्रमाण पत्र व उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार सायला की अनुशंषा पर धनानी ग्राम के खसरा नं. 1199 रकबा 0.13 हैक्टेयर में से 0.09 हैक्टेयर भूमि पशु चिकित्सा उप केन्द्र धनानी के भवन निर्माण के लिए निःशुल्क आवंटित की गई है।
इसी प्रकार राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय चितलवाना के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी की मांग एवं ग्राम पंचायत होथीगांव के अनापत्ति प्रमाण पत्र व उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार चितलवाना की अनुशंषा पर होथीगांव ग्राम के खसरा नं. 1483 रकबा 6.50 हैक्टेयर में से 0.08 हैक्टेयर भूमि पशु चिकित्सा उप केन्द्र होथीगांव के भवन निर्माण के लिए निःशुल्क आवंटित की गई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें