Alasan आलासन ग्राम में सार्वजनिक श्मशान के लिए भूमि आरक्षित
![]() |
Land-reserved-for-public-cremation-in-Aalasan-village |
Alasan आलासन ग्राम में सार्वजनिक श्मशान के लिए भूमि आरक्षित - JALORE NEWS
जालौर ( 15 नवम्बर 2022 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन ने आलासन ग्राम में सार्वजनिक श्मशान के लिए 0.32 हैक्टेयर भूमि आरक्षित करने की स्वीकृति जारी की है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 92 एवं 102 के प्रावधान तथा राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपखण्ड अधिकारी जालोर के प्रस्तावानुसार व ग्राम पंचायत आलासन की अनापत्ति के आधार पर जालोर तहसील के राजस्व ग्राम आलासन में खसरा नं. 431 रकबा 27.56 हैक्टेयर में 0.32 हैक्टेयर भूमि सार्वजनिक श्मशान के लिए आरक्षित कर ग्राम पंचायत आलासन के अधीन किये जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
अलासन भारत के राजस्थान राज्य के जालोर जिले में सायला तहसील का एक गाँव है। यह जोधपुर मंडल के अंतर्गत आता है। यह जिला मुख्यालय जालौर से पश्चिम की ओर 21 KM दूर स्थित है। सायला से 18 किमी. राज्य की राजधानी जयपुर से 444 कि.मी
एक टिप्पणी भेजें