Shraddha Murder Case , श्रद्धा की चिट्ठी ने खोली जुल्म की कहानी श्रद्धा की शिकायत पर फडणवीस का बयान - JALORE NEWS
![]() |
Announcement-of-investigation-regarding-complaint-letter |
Shraddha Murder Case , श्रद्धा की चिट्ठी ने खोली जुल्म की कहानी श्रद्धा की शिकायत पर फडणवीस का बयान - JALORE NEWS
मुम्बई ( 23 नवम्बर 2022 ) श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का एक बड़ा बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर श्रद्धा की शिकायत (Complaint) के बाद समय पर कार्रवाई (Action) होती तो शायद श्रद्धा की जान बच जाती थी। उन्होंने कहा की मैंने श्रद्धा द्वारा लिखा शिकायत पत्र (Written Complaint Letter) देखा है। खत में काफी दर्द और भय छुपा हुआ है। फडणवीस ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि, इस मामले में जांच कराएंगे कि आखिरकार लेटर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
यहां भी पढें न्यूज़ -- हां जज साहब, गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल' - JALORE NEWS https://www.jalorenews.com/2022/11/Aftab-s-confession-during-the-hearing-Yes-Judge-Shraddha-was-killed-in-anger.html
गौरतलब है कि Shraddha Murder Case: श्रद्धा ने 23 नवंबर 2020 को महाराष्ट्र में पुलिस से की शिकायत की थी कि उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब आमीन पूनावाला ने उसके साथ मारपीट की और उसे डर है कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा.
श्रद्धा ने 19 दिसंबर 2020 को आफताब के माता पिता के कहने पर शिकायत वापस ले ली. उन्होंने श्रद्धा से कहा था कि आपस में लड़ाई होती रहती है. इसके बाद श्रद्धा ने कंप्लेंट वापस ले ली. इसके बाद पुलिस ने इसको लेकर अंडरस्टैंडिंग लेटर भी बनाया था.
'ये मजहबी मामला नहीं, न ही ये लोग मजहबी', श्रद्धा मर्डर केस पर बोले दारुल उलूम फिरंगी के प्रवक्ता
श्रद्धा मर्डर केस चर्चा में है. श्रद्धा वाल्कर की हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इस घटना को धार्मिक एंगल से जोड़कर भी लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
इन सबको लेकर अब दारुल उलूम फिरंगी महल लखनऊ के प्रवक्ता सूफियान निजामी का बयान आया है. सूफियान निजामी ने हर बात को मजहब से जोड़े जाने को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है कि बड़े अफसोस की बात है कि कि हमारे देश में हर एक मामले को मजहबी एंगल देने की कोशिश की जाती है. भले ही वह मामला आपराधिक ही क्यों न हो.
उन्होंने कहा कि आफताब और श्रद्धा का जो मामला है, उसका मजहब से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही ये लोग मजहबी लोग हैं जो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सूफियान निजामी ने कहा कि इसको जिस तरीके से सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, यही हमारे देश की सबसे बड़ी बदकिस्मती है.
उधर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान आया है.
उन्होंने कहा कि Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में एक नया खुलासा हुआ है. ये खुलासा उस शिकायती खत से हुआ, जो साल 2020 में श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ पालघर पुलिस को दिया था. उस शिकायत पत्र के मुताबिक आफताब के घरवाले श्रद्धा से उसकी शादी के लिए राजी थे. ये शिकायत श्रद्धा ने कुछ दिन बाद वापस ले ली थी.
दरअसल, दो साल पहले श्रद्धा वॉल्कर ने पालघर जिले के तुलिंज पुलिस थाने में एक शिकायती पत्र अधिकारियों को दिया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. लेकिन कुछ समय बाद शिकायतकर्ता यानी श्रद्धा वॉल्कर ने अपने बयान में कहा था कि उसे किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है और वह अपनी शिकायत वापस ले रही है.
तुलिंज पुलिस ने की थी जांच
जानकारी के मुताबिक उस वक्त पुलिस को उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए जो भी कार्रवाई करनी चाहिए थी, वह तुलिंज पुलिस स्टेशन ने की थी. उस समय श्रद्धा की लिखित शिकायत के आधार पर ही जांच की गई थी.
समझाने पर वापल ले ली थी शिकायत
उस वक्त पीड़िता श्रद्धा ने कहा था कि वह शिकायत वापस ले रही है. उसके दोस्त (आफताब) के माता-पिता ने सलाह दी और उन्हें समझा दिया इसलिए शिकायत वापस ले ली गई है. तो समस्या हल हो गई और इस शिकायती मामले को बंद कर दिया गया था.
26 दिन में निपट गया था मामला
पालघर जिले के टुलिंज पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने से लेकर क्लोजर रिपोर्ट दर्ज होने तक कुल 26 दिन का वक्त लगा था. इस पूरे मामले में अहम बात ये था कि श्रद्धा और आफताब के बीच लड़ाई या हिंसक घटना होने के बाद, आफताब के माता-पिता हर बार हस्तक्षेप करते थे.
https://twitter.com/ANI/status/1595354739361058816?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1595354739361058816%7Ctwgr%5E4047cc46cea1056fd960a96d33469b600cdd3779%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-24249997141435601988.ampproject.net%2F2211042305000%2Fframe.html
शादी के लिए तैयार थे आफताब के माता-पिता
और सबसे खास बात ये कि शिकायती पत्र में इस बात का उल्लेख भी मिलता है कि आफताब के माता-पिता अपने बेटे की शादी श्रद्धा से करने के लिए तैयार थे.
शिकायत पत्र को लेकर जांच का ऐलान
अंडरस्टैंडिंग लेटर में क्या था?
श्रद्धा ने कहा कि मेरे दोस्त आफताब आमीन पूनावाला के साथ एक ही घर में रहती हूं. उसने 23 नवंबर 2020 को मेरे साथ मारपीट की. इस वजह से मैंने गुस्सा होकर शिकायत की थी, लेकिन उसके बाद आफताब के माता पिता हमारे घर आए और उन्होंने हमारे बीच में समझौता कराकर हमारा झगड़ा खत्म करा दिया. इस कारण मैं अपनी शिकायत वापस लेती हूं.
https://twitter.com/ZeeNews/status/1595315697227563008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1595315697227563008%7Ctwgr%5Ec3bbb398f903c73092d8d2fa11e69137d3e9ad85%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2617991705789816127.ampproject.net%2F2211042305000%2Fframe.html
क्यों की शिकायत बंद?
समन पत्र में श्रद्धा को नोटिस देकर बताया गया कि आपकी 23 नवंबर 2022 में तुलिंज पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत वापस ली जाती है. आपका(श्रद्धा) औऱ आफताब आमीन पूनावाला का समझौता हो चुका है, इसलिए शिकायत बंद की जाती है.
सरकार ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूरे मामले पर कहा कि मैंने श्रद्धा की 2020 की शिकायत देखी, जिसमें काफी गंभीर आरोप लगाए गए थे. हम इसकी जांच करेंगे कि शिकायत पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं की गई? मैं किसी पर कोई आरोप नहीं लगाना चाहता लेकिन लेटर पर कोई एक्शन लेता तो ऐसा नहीं होता. समय रहते कार्रवाई होती तो शायद ऐसा नहीं होता.
मामला क्या है?
आफताब पूनावाला (28) को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर में फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा. फिर उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में कई दिनों तक फेंकता रहा.्
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें