जिला कलक्टर ने 15 दिसम्बर तक आईसीटी लैबों में ई-कंटेट के माध्यम से अध्ययन सुविधाएँ शुरू करने के दिए निर्देश - JALORE NEWS
District-execution-committee-meeting-of-education-department-concluded |
शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न - District execution committee meeting of education department concluded
जालौर ( 23 नवम्बर 2022 ) शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में शाला दर्पण पर विभिन्न 44 मानकों पर आधारित ब्लॉकवार रैंकिंग की समीक्षा की जाकर आहोर, जालोर व चितलवाना ब्लॉक में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने नामांकन अभियान पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए कम नामांकन वाले ब्लॉकों को नामांकन बढ़ाने एवं ड्रॉप आउट्स को जोड़ने की बात कही। उन्हांने राजस्थान में शिक्षा में बढ़ते कदम अभियान पर चर्चा करते हुए पाठ्यपुस्तकों के समयबद्ध वितरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने ब्लॉक नोडल विद्यालयों में खेल मैदान विकसित करने के साथ ही स्कूलों में जनाधार ऑथेन्टीकेशन से छूट रहे बच्चों की प्रक्रिया पूर्ण करवाने की बात कही। शाला सम्बलन के तहत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ जाँचने के निर्देश दिए। जिले में पोषाहार वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक पोषाहार उपलब्ध करवाने के साथ ही समय पर स्कूलों में पोषाहार वितरण करवाने की बात कही।
उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के तहत जालोर के 22 विद्यालयों में चल रहे व्यवसायिक अध्ययन ट्रेड के बारे में जानकारी लेते हुए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार बच्चों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंपोजिट स्कूल फैसिलिटी सहायता के तहत जिले के विद्यालयों में आवश्यकतानुसार भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति तथा पुराने नकारा हो चुके उपकरणों के प्रतिस्थापन एवं स्वच्छता एक्शन प्लान के लिए जारी सहायता का समुचित उपयोग करते हुए विद्यालयों में सुविधाओं का आवश्यकतानुसार विस्तार कर बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नवाचार कार्यक्रम ‘मेरा विद्यालय-मेरा अभिमान’ के तहत ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों में जॉयफुल सैटरडे के तहत खेलकूद, स्वास्थ्य जांच, निबंध लेखन, चित्रकला, वृक्षारोपण, योगाभ्यास, संगीत इत्यादि विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों द्वारा बच्चों में लर्निंग क्षमता के विकास को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने विद्यालयों में संचालित आई.सी.टी. लैबों का निरीक्षण कर उनके संचालन एवं व्यवस्थाआें को अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में विषयाध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए आई.सी.टी.लैब सुविधायुक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ज्ञानकोश ई-कंटेंट की सहायता से पढ़ाई करवाने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जिससे कठिन विषयों को समझने में मदद मिल सकें एवं शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जा सकेगा। उन्होंने 15 दिसम्बर तक सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पूरी तरह से फंक्शनल आईसीटी लैबों के माध्यम से अध्ययन सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने बच्चों को ट्रांसफर वाउचर सुविधा उपलब्ध करवाने तथा शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से जिले के पर्यटन स्थलों एवं लोक संस्कृति से रूबरू करवाने की बात कही। उन्होंने बालिका शिक्षा के तहत संचालित आवासीय कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में प्रबंधन व मरम्मत के लिए प्राप्त हो रहे फण्ड का समुचित इस्तेमाल करते हुए सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही नामांकन बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने पीएमश्री योजना व निपुण भारत अभियान के बारे में जिले की प्रगति देखी एवं उजियारी पंचायत कार्यक्रम के तहत ड्रॉप व अनामांकित बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन करने वाली पंचायतों के पीईईओ एवं बीईईओ को प्रशस्ति पत्र वितरित किए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा सहित समिति के सदस्य एवं विभिन्न ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें