नर्मदा परियोजना के ई.आर. प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक सम्पन्न -JALORE NEWS
![]() |
ER-of-Narmada-Project-Project-review-meeting-completed |
नर्मदा परियोजना के ई.आर. प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक सम्पन्न -JALORE NEWS
जालौर ( 23 नवम्बर 2022 ) नर्मदा नहर ई.आर. ट्रांसमिशन मुख्य पेयजल परियोजना की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने परियोजना के तहत किये जा रहे पम्प इंस्टॉलेशन, केबलिंग, पाईप टेस्टिंग सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पालड़ी सोलंकियान हैडवर्क्स, डेडवा-पालड़ी पाईप लाईन, पालड़ी-खारा-भीनमाल पाईपलाईन पर किये जा रहे एयरवॉल व चेम्बर फींटंग, इण्टरकनेक्शन के कार्यों पर जानकारी प्राप्त की।
बैठक में नर्मदा परियोजना के एसई के.एल.कांत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ई.आर. ट्रांसमिशन मुख्य पेयजल परियोजना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है तथा भीनमाल शहर के लिए इस परियोजना से 1 जनवरी, 2023 तक पेयजल सप्लाई प्रारंभ कर दी जायेगी।
जिला कलक्टर ने खारा व भीनमाल पम्पिंग स्टेशन में किये जा रहे पम्प मशीनरी, वॉटर रिजर्व एवं स्वीच यार्ड कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर भीनमाल उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हेमन्त वैष्णव, डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता एन.एल.सुथार, नर्मदा संघर्ष समिति के जे.पी.रामावत, श्याम खेतावत, मोहनसिंह सिसोदिया, सांवलाराम परमार, दिनेश भट्ट सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें