गाँव की सदन मे मूगफली की फसल सुखा रहे किसान - JALORE NEWS
Boer-droog-grondboonoes-in-die-dorpsaal |
गाँव की सदन मे मूगफली की फसल सुखा रहे किसान - JALORE NEWS
पनवाङी/महोवा ( 28 नवम्बर 2022 ) ग्रामीण अचलो मे शासन द्धारा ग्राम पचायतो का गठन कर ग्रामीणो की विभिन्न समस्याओ के समाधान के लिए भव्य लाखो रूपये खर्च कर प्रत्येक पचायतो मे सचिवालय का निर्माण कराया गया था। परन्तु ग्राम प्रधान की मौन स्वीकृत से किसान सचिवालय मे मूगफली की फसल सुखा रहे है। ग्रामीणो की शिकायत को सज्ञान लेते हुए जिम्मेदारो को अधिकारी ने लगायी फटकार ।
वताते चले कि विकास खण्ड की ग्राम पचायत देवगनपुरा मे विकास खण्ड मुख्यालय के समीप भव्य सचिवालय का निर्माण कराया गया था इन दिनो ग्राम प्रधान की मौन स्वीकृत से किसानो की मूगफली की फसल सुखाने का कार्य किया जा रहा है।जवकि इस सचिवालय मे शासन द्धारा भेजी विभिन्न योजनाओ को क्रियावन्यन के लिए ग्रामीणो एव कर्मचारियो के साथ सदन चलायी जाती उपरोक्त कार्य के स्थान पर किसान मूगफली की फसल सुखाकर अघोषित खलिहान वनाये हुए है। ग्राम पचायत की ओर से लापरवाही दिखायी जा रही है जिला पचायत राज अधिकारी सन्तोष कुमार ने मामले का सज्ञान लेते हुए नाराजगी व्यक्त की है कहा कि सचिवालय मे कर्मचारियो द्धारा ग्रामीणो की समस्याओ को सुना जाता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें