बाल गोपाल योजना से बच्चो के चेहरे खिले - JALORE NEWS
![]() |
Children-s-faces-blossom-from-Bal-Gopal-Yojana |
बाल गोपाल योजना से बच्चो के चेहरे खिले - JALORE NEWS
सिरोही ( 29 नवम्बर 2022 ) मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व ड्रेस वितरण योजना राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक एम बी विद्यायल कालन्द्री,जिसमें एसएमसी उपाध्यक्ष ,राजीव गांधी युवा मित्र नटवर सिंह ने प्रथम पाउडर से दूध में तब्दील करते हुए पोषाहारी कर्मचारियो से जानकारी ली और दूध की गुणवत्ता भी परखी वही बच्चो को वितरण भी किया अंत मे बच्चो से भी दूध के बारे में पूछा तो उनके भी चेहरे खिल गए ।
राज्य के बाल गोपाल योजना से बच्चो को सप्ताह में दो दिन दूध मिलेगा जो स्वादिष्ठ भी है उत्तम भी है। इस मौके पर प्रधानाचार्य कनीराम सन्त ने बताया की 5 वी तक के बच्चो को 150 ml ओर 6 से 8 को 200ml दूध मिलेगा इसी दिन स्कूल ड्रेस की राशि भी छात्र छात्राओं के खाते में सिलाई की आएगी।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक ओटाराम माली,शर्फ़राज,राधेस्याम,के साथ विद्यालय परिवार के अभिभावकों ने बाल गोपाल योजना की शुरआत की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें