मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का क्रियान्वन - JALORE NEWS
![]() |
Implementatio-of-Chief-Minister-Bal-Gopal-Yojana |
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का क्रियान्वन - JALORE NEWS
सियाना ( 29 नवम्बर 2022 ) राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने - मिड डे मील की पौरिकता में सुधार हेतु राजकीय विद्यालयों व मदरसों में कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थीयो कों सप्ताह में दो दिन पाउडर मिल्क का उपयोग करते हुए दुध उपलब्ध करवाया जाएगा !
मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना के 'अन्तर्गत मंगलवार को रा.उ. प्रा०वि०- (बालिका) कोलरी सियाणा में इसका शुभारंभ किया गया। जिसमें बालक - बालिकाओं को दुध वितरण किया गया। कार्यवाहक संस्था प्रधान किरण दवे ने बताया की राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत सप्ताह मे दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को पाउडर मिल्क से दूध बनाकर बच्चों को उपलब्ध करवाया जाएगा। ये दूध उच्च क्वालीटी का होने की वजह से बच्चों की सेहत मे सुधार आयेगा।
कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को 1500 मी.) दुध तथा 6 से 8वीं तक 2000मी. दुध दिया जाएगा)
इस कार्यक्रम के दौरान एस. मी. सी. अध्याक्ष हिम्मता राम गर्ग, वार्डपंच प्रदीप भट्ट, ज्योति शड़, मुकेश कंवर, वंदना शर्मा, विनीत चारण सहित कई लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें