जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से कांग्रेस की नकारा तथा भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान - JALORE NEWS
![]() |
BJP-official-said-in-press-conference |
पत्रकार वार्ता में बोले भाजपा पदाधिकारी - BJP official said in press conference
जालोर ( 29 नवंबर 2022 ) जिले में आयोजित होने वाली जनाक्रोश यात्रा को लेकर मंगलवार को होटल रघु रतन पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य वक्ता जनआक्रोश यात्रा प्रदेश समन्वयक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग एवम जिला प्रभारी मह्नेद्र बोहरा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की नकारा एवं निष्क्रिय तथा अराजक सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनाक्रोश यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी।
जन आक्रोश यात्रा जिला संयोजक गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 2 दिसंबर से जनाक्रोश यात्रा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से यात्रा की समूची तैयारियों एवं प्रभारियों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
विधायक जोगेश्वर गर्ग ने प्रेस वार्ता में कहा की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 200 चौपाल और 200 से ज्यादा नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी होगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को पूरे 4 वर्ष हो गए हैं फिर भी प्रदेश में हर वर्ग के लोग पीड़ित हैं । कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे वह वादे पूरे नहीं किए जिससे आमजन त्रस्त है । उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में प्रदेश में 8 लाख 31000 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए और 6550 से ज्यादा निर्दोष लोगों की हत्या हुई । पूरे 4 वर्ष में महिलाओं पर अत्याचार के एक लाख 61 हजार से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए और 27000 से ज्यादा बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई । उन्होंने बताया कि प्रदेश की राजधानी जयपुर में महिला शिक्षकों को जिंदा जलाकर मार दिया ।
भाजपा जिलाप्रभारी महेंद्र बोहरा ने इस मौके पर बताया कि चुनाव के समय किसानों से कर्ज माफी का किया वादा सरकार भूल गई है आज प्रदेश में किसानों की दशा दयनीय है । जिले के संपूर्ण किसानों को अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का मुआवजा अभी तक भी नहीं मिल पाया है कांग्रेस के चुनावी वादे से ठगे गए पैरा टीचर , संविदा कर्मी ,सीएचए कर्मचारी सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर है । खनन माफिया बजरी माफिया बेलगाम होकर पूरे प्रदेश में अवैध खनन कर रहे हैं इन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए यह अपराधी पुलिस व आमजन पर गोली चला कर भी खुले में घूम रहे हैं ।
जिला महामंत्री हरीश राणावत ने कहा की विगत 4 वर्षों में प्रदेश पर ढेड लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्जदार हो गया हे ।
एवं जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय से 2 दिसंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रथो को लांच किया जाकर रवाना किया जाएगा । उन्होंने बताया कि उक्त जनाक्रोश यात्रा के रथ प्रत्येक विधानसभा में लगभग सभी गांव -कस्बों एवं ढाणियों तक पहुंचेंगे।
। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कांग्रेस के काले कारनामों युक्त ब्लैक पेपर भी वितरित किया।
इस दौरान जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा, विधायक जोगेश्वर गर्ग, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला महामंत्री हरीश राणावत, नगर परिषद सभापति गोविंद टांक, जिला सोशल मीडिया प्रभारी चंद्रकांत सुंदेशा, नगरमंडल अध्यक्ष सुरेश सोलंकी, जिला प्रवक्ता मुकेश राजपुरोहित, जन आक्रोश यात्रा जिला मॉनिटरिंग प्रभारी डिंपल सिंह, sc मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रमेश बारूपाल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिलीप भट्ट, शक्ति केंद्र संयोजक संजय बोराणा सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें