जालोर में महारुद्र यज्ञ को लेकर शोभायात्रा आज , आज से होगा 6 दिवसीय कार्यक्रम , दीपदान से किया आगाज हुआ - JALORE NEWS
6-day-program-will-be-held-from-today-started-with-lamp-donation |
जालोर में महारुद्र यज्ञ को लेकर शोभायात्रा आज , आज से होगा 6 दिवसीय कार्यक्रम , दीपदान से किया आगाज हुआ - JALORE NEWS
जालोर ( 29 नवम्बर 2022 ) Maharudra Yagya organized at Sire Mandir Dham in Jalore city and the third Bhandara of Pir Shantinath Maharaj जालोर शहर में सिरे मंदिर धाम पर आयोजित महारूद्र यज्ञ व पीर शांतिनाथ महाराज के तीसरे भण्डारा को लेकर छह दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत जालोर शहरवासियों और नाथजी की फोज के द्वारा दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीप प्रज्जवलित कर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें शहरवासियों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। और वहीं नाथजी की फोज के द्वारा आतिशबाजी भी की गई ।
इस कार्यक्रम में शहर के लोगों भी मौजूद रहे। यहां कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को शाम 5 बजे जालोर शहर के हरिदेव जोशी सर्किल पर दीप ज्योति दान कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गयीं । यज्ञ व भण्डारा को लेकर नाथजी के काफी संख्या में प्रवासी भक्त हरिदेव जोशी सर्किल पर भाग लेने के आए है।
JALORE NEWS जालोर के सिरे मंदिर में होने जा रहे भव्य ऐतिहासिक महारुद्र यज्ञ व पीर शांतिनाथ महाराज के भंडारा महोत्सव का आज से होगा से 6 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
JALORE NEWS - बता दें की 44 साल बाद होने जा रहे महारुद्र यज्ञ को लेकर जालोर जिले भर में उत्साह का माहौल है और आज भक्तों के द्वारा बढ़चढ़ कर भाग भी लेंगे । कार्यक्रम को लेकर सिरे मंदिर पूरी तरह सजाया गया है. वहीं शहर के चारो ओर प्रवेश बनाए गए हैं, शहर के प्रत्येक चौराहे को सजाया गया है. पीर गंगानाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में आज बड़ी संख्या में साधु संतों का भाग लेंगे . आज से 6 दिवसीय इस कार्यक्रम को लेकर महिला पुरुषों के साथ बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर कमेटियों का गठन भी किया गया है, जिन्हें इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वही आज प्रातः 08:00 बजे भव्य रुद्रगर्जना शोभायात्रा और कलयात्रा बालिकाओं के द्वारा , गाड़ियों के ऊपर भी शांतीनाथजी जी की और सिरे मंदिर धाम एवं गुप्ता की झांकियों के साथ निकाला जाएगा जुलूस , यहां शोभायात्रा में हाथी, घोडे, नौबत नगाडे, गैर, लूर नृत्य, मनोज रिया पार्टी की विट्ठल झांकी एवं नाथ जी की झांकी , हरियाणा के रामू मारवाडी की शिव झांकी, महाराष्ट्र के पुणे के रूद्र गर्जना ढोल, बैड बाजो के साथ कलश धारण किये बालिकाओ के बीच पीर गंगानाथ महाराज सहित अन्य साधु संतो का आशीर्वाद भक्तो को मिलेगा। जुलूस का शुभारंभ भेरुनाथजी अखाड़ा से लेकर तिलक द्वार से सिरे मन्दिर पगलिये तलहटी तक पहुंचेगी।
JALORE NEWS - ऐसे में व्यवस्था के तहत पुलिस की ओर से सिरे मंदिर के मुख्य मार्ग के प्रवेश पर पुलिस के सिपाही मौजूद रहेंगे. जो हर गतिविधि पर ध्यान रखने के अलावा वहां आने वाले भक्तों की सहायता भी करेंगे. इधर मंदिर परिसर के चारों ओर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी.
JALORE NEWS - आज पुष्प वर्षा की जाएगी - flowers will be showered today
आज सुबह 9:00 बजे जालौर मुस्लिम समाज की तरफ से कौमी एकता की मिसाल देते हुए श्री शांतिनाथ महाराज का तृतीय भंडारा महोत्सव शोभायात्रा का प्रोग्राम में मुस्लिम समाज की तरफ से शोभायात्रा के दिन सुबह 9 बजे गिटको होटल के आगे पुष्प वर्षा का मुस्लिम समुदाय की तरफ से प्रोग्राम रखा गया है उसमें आप सभी समय पर उपस्थित होकर हमारी एकता जालौर की अखंडता का सबूत देखकर मुस्लिम समुदाय का मान सम्मान सभी भाई मिलकर बढ़ाएं आप समय निकाल कर इस कार्यकर्म में शिरकत करें । वहीं हिंदू धर्म के लोगों भी शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। बाहर से आने वालों साधु संतो के लिए स्वागत द्वार तैयार किया गया है । सभी संतो का भी पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा।
JALORE NEWS - प्रतिष्ठान बंद रखनी की अपील किया आज सब बंद रहेगा - Appealed to keep the establishment closed, today everything will be closed
ग्रेनाईट एसोसिएशन जालोर JALORE अध्यक्ष राजू चौधरी सभी ग्रेनाईट उद्यमियो को सूचित किया जाता है कि दिनांक 30.11.2022 बुधवार को सिरे मन्दिर के प्रागंण में महारूद्र यज्ञ एवं ब्रहलीन श्री शांतिनाथ जी महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव निमिते शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसको देखते हुए ज्यादा से ज्यादा सदस्य बन्धु अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर ऐतिहासिक शोभा में सम्मिलित होवें ।
साथ ही दिनांक 30.11.2022 को सभी तरह की लोडिंग बंद रहेगी व अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।
सब्जी मंडी जालोर रामसा माली ने बताया कि जालोर वासियों के लिए गर्व कि बात है कि जालोर JALORE की तपोभूमि पर दूसरा महारूद्र यज्ञ होने जा रहा है. जालोर की पावन धरती इन दिनों धर्म नगरी, भगवा मय हो जायेगी. अखण्ड ज्योति, हवन आहुतियां के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण से जालोर नगरी स्वर्ग से भी सुंदर, भव्य दिव्य और अलौकिक दिखेगी. इस समय धर्म नगरी जालोर मे भगवान महादेव और सभी देवी देवताओं का विशेष आशीर्वाद जालोर पर बना रहेगा. सभी जालोरवासी इस भव्य और दिव्य महारूद्र यज्ञ का हिस्सा बनकर तन, मन और धन से सेवा का लाभ उठावें. जिसको लेकर एक दिन के लिए सब्जी मंडी जालोर की प्रतिष्ठान बंद रखकर शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।
दी जनरल मर्चेण्ट एसोसिएशन JALORE जालोर अध्यक्ष जालमसिंह ने सभी व्यापारियों को भी अवगत कराया कि अपनी-अपनी प्रतिष्ठान बंद रखें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करावे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें