एक अनोखी पहला - थाने के पुजारी की बेटियों की शादी में मायरा भरने पहुंचा थाना स्टाफ - JALORE NEWS
The-police-station-staff-arrived-to-fill-Myra-in-the-marriage-of-the-daughters-of-the-priest-of-the-police-station |
एक अनोखी पहला - थाने के पुजारी की बेटियों की शादी में मायरा भरने पहुंचा थाना स्टाफ - JALORE NEWS
जालोर ( 30 नवम्बर 2022 ) आमतौर पर लोगों में पुलिस खाकी को लेकर काफी गलतफहमी बनीं हुआ होती है लेकिन राजस्थान जालोर के भीनमाल के पुलिस द्वारा अनुठा और अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है जिससें पुलिस ने कुछ ऐसा काम दिखाई किया, जिससे अब चारों तरफ पुलिस की वाहवाही हो रही है. भीनमाल पुलिस ने आमजनता के साथ - साथ में समाज सेवा का भी परिचय दिया है। कहीं बार आपकों सुना में आता है कि पुलिसवालें खौफ पैदा करता है परंतु यहां कभी नहीं सुना होगा कि भलाई का भी काम कभी कभी करते हैं।
भीनमाल थाने में स्थित माताजी मंदिर के पुजारी के बेटी में थाना स्टाफ ने मायरा भरकर समाजसेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। थाना स्टाफ ने सभी के सहयोग से एक लाख 25 हजार रुपए की राशि भेंट की। सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने शादी समारोह में शिरकत की।
पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि थाने में स्थित चामुण्डा माताजी मंदिर के पुजारी सुरेश दवे की पुत्री की शादी थी। वह अपनी पुत्री के विवाह को लेकर निमंत्रण देने के लिए आए थे तो सभी स्टाफ ने मिलकर मायरा भरने की बात कही।
इसके बाद सभी ने मिलकर एक लाख 25 हजार रुपए एकत्रित कर पुजारी की पुत्री के विवाह में मायरा भरा। मायरा में 1 लाख 25 हजार नकद और कपड़े इत्यादि प्रदान किए। मायरेदारों का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया।
इस मौके पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा, पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह चंपावत, उप निरीक्षक भैरूसिंह सोलंकी, एएसाई किशनाराम, हैड कांस्टेबल बाबूलाल, कस्तुराराम चौधरी, पूनमाराम, भूराराम चौधरी, सुरेश कुमार, लक्ष्मणराम भरत कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
JALORE NEWS
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें