महारुद्र यज्ञ और पीर शांतिनाथ जी महाराज का तीसरा भण्डारा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा , झांकियों ने सभी का मनमोह - JALORE NEWS
![]() |
The-procession-taken-out-for-the-third-Bhandara-of-Maharudra-Yagya-and-Pir-Shantinath-Ji-Maharaj-tableaux-enthralled-everyone |
महारुद्र यज्ञ और पीर शांतिनाथ जी महाराज का तीसरा भण्डारा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा , झांकियों ने सभी का मनमोह - JALORE NEWS
जालौर ( 30 नवम्बर 2022 ) जालौर में संस्कृतिक परम्पराओं को निभाते हुए । ऐसा जालौर की धरती पर पहली बार देखने का मिला । वहीं सभी ने शोभायात्रा में एकता की मिसाल पेश की किया । जालौर में 44 वर्ष बाद महारुद्र यज्ञ और पीर शांतिनाथ जी महाराज का तीसरा भण्डारा को लेकर , भेरूनाथ अखाड़ा से शोभा यात्रा की शुरुआत की गई । यहां सिरे मन्दिर पगलिये तलहटी तक निकाली गई । यहां शोभायात्रा बुधवार को सुबह 7 : 30 बजे से रवाना हुए । यहां शौभायात्रा भैरवनाथ अखाड़ा से रवाना होकर हरिदेव जोशी सर्कल , बागोड़ा रोड़ , गोडिजी मंदिर रोड़ , सिरे मन्दिर पगलिये तलहटी तक पहुंचा।।
इन सभी मन मोह लिया - captivated all these
इस दौरान जालौर में झांकियों ने सभी का मन मोह लिया । इस शोभायात्रा को देखने के लिए पूरा जालौर शहर वासी देखने को मिले । झांकियों को देखने के लिए पुरूषों - महिलाओं , बच्चों सहित काफी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई । साथ ही साथ में हजारों किया संख्या में साधुओं और संत के साथ में हजारों की संख्या में भाग लिया। वहीं महिलाओं ने नृत्य किया । पारंपारिक का वेश्या आभूषण के साथ में नृत्यों किया गया है । वहीं शिव की झांकियों ने सभी को अपनी और आकर्षित किया ।इसके साथ - साथ में राम लक्ष्मण हनुमान अनेक प्रकार की झांकियां निकाली गई । बालिकाओं के द्वारा कलयात्रा यात्रा निकाली गई । डीजे के साथ शौभायात्रा निकाली गई वहीं रूद्राक्ष गर्जना ढोल बाजे के साथ सभी नृत्यों किया । नाथ जी की यात्रा को लेकर जालौर प्रशासन , पुलिस विभाग , पुलिसकर्मी , नाथजी की टीम , हिंदू संगठनो और कार्यकर्ताओं द्वारा व्यवस्था को संभाली । इस अवसर पर जालौर पूरी तरीके से बंद देखने को भी मिला।
जालौर जयकारों से गूंज उठा - Jalore echoed with cheers
जालौर में श्री श्री 1008 श्री शांतिनाथ महाराज और जालोर के गादीपति पीर श्री गंगानाथजी महाराज और रणछोड़ भारती महाराजा के जयकारों के साथ गुजा उठाया। इस अवसर कदरी मठ के राजा निर्मल नाथजी महाराज एवं पूर्व राजा संध्याईनाथजी महाराज , हनुमान जी मंदिर के पुजारी पवन पुरी महाराज, प्रेमनाथ महाराज अखाड़ा सही साधुओं और संत मौजूद थे।इस अवसर पर जालौर शहर के काफी लोग उपस्थित रहें ।
जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया - Welcomed by showering flowers everywhere
जालौर के गिटको होटल के सामने मुस्लिम समुदाय द्वारा पुष्पा वर्षा करके साधु संत एवं सभी का स्वागत किया गया वही इस अवसर पर हिंदू समुदाय एवं आम नागरिक ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए सभी ने इस अवसर पर हिंदू समुदाय समाज के के लोगों ने सभी साधुओं और संत को स्वागत किया गया । इस दौरान जगह -जगह पर लोगों के द्वारा चाय नाश्ता , शरबत और पानी पीने की व्यवस्था की गई ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें