जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में डूंगरी ने गुन्दाऊ को हराया , चुरा में बनेगा खेल स्टेडियम - टीलाराम सिंघल बिबलसर - JALORE NEWS
![]() |
Dungri-defeated-Gundau-in-the-district-level-football-competition |
जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में डूंगरी ने गुन्दाऊ को हराया , चुरा में बनेगा खेल स्टेडियम - टीलाराम सिंघल बिबलसर - JALORE NEWS
जालोर ( 6 नवंबर 2022 ) चुरा में 66 वीं जिला फूटबॉल छात्र वर्ग 17 व 19 वर्षीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक खेल खुद प्रतियोगिता रविवार को आरम्भ हुई। संजय कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जलोर समारोह के मुख्य अतिथि थे कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह चुरा पंचायत समिति सदस्य जालोर ने की ।
विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह राठौड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालोर, सरत पीईईओ गोपा राम देवासी व जालोर के प्रधानाचार्य जबर सिंह देवड़ा , डुडसी प्रधानाचार्य भीख सिंह दहिया , की मौजूदगी में आयोजित हुआ। संजय कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जलोर ने जिला परिषद की ओर से चुरा स्कूल के प्रांगण में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की जिस पर सभी ने आभर जताया। चुरा के शारीरिक शिक्षक एवं निर्णायक पोला राम लुकडा व शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्धघाटन मैच में डूंगरी ने गुन्दाऊ को 3-1 से हराकर उद्धघाटन मैच जीता ।मुख्य अतिथि संजय कुमार ने कहा कि जीवन मे खेलों का बहुत महत्व हैं। खेलो से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता। खिलाड़ियों को अनुशासन में रह कर खेल खेलने चाहिए।
नरेंद्र सिंह बालावत चुरा ने कहा कि चुरा में फुटबॉल प्रतियोगिता हो रही हैं वो चुरा गांव के लिए गौरव की बात हैं। सीईओ द्वारा खेल स्टेडियम चुरा में बनने की घोषणा करने पर उन्होंने कहा कि चुरा में स्टेडियम बनने से यहां बड़ी संख्या में नए खिलाड़ी तैयार होंगे ।
आनंद सिंह राठौड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालोर ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत होती रहती हैं ।खिलाड़ियों को निराश नही होना चाहिए । मंच का संचालन महेंद्र सिंह चुरा ने किया।निर्णायक मंडल में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पूनमाराम , जेठाराम गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर , रूप सिंह राठौड़ नारणावास , पुराण सिंह डुडसी , श्रवण सिंह बालोत , चैनाराम , खेताराम, हिम्मत सिंह, पोलाराम, नरेंद्र सोनी, अंगूरी धांधल ,हितेश परिहार , गुमान सिंह, अम्बा राम, हीरा राम, खेता राम आदि शामिल है एवं फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच करवाने में जुटे हुए हैं।इस अवसर पर चुरा ग्राम विकास अधिकारी मदन सिंह बालोत , महेंद्र सिंह चुरा ,तेजपाल सिंह चुरा , छोगा राम मीणा , जय नारायण परिहार ,इन्द्र सिंह भागली सिंधलान , खीम सिंह बागरा , बाबूलाल बागरा, ओमप्रकाश ,पोला राम ,परबत सिंह दहिया , जबर सिंह , प्रतापा राम चुरा, हेम सिंह राठौड़, गोपा राम सैन , देवपाल , किरण सिंह खुशलापुरा , संग्राम सिंह भाटी, कैलाश कुमार बागरा , आदि मौजूद थे।
चुरा में बनेगा खेल स्टेडियम -
खेलो को बढ़ावा देने के लिए उद्धघाटन समारोह में संजय कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जलोर ने जिला परिषद की ओर से चुरा स्कूल के प्रांगण में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की जिस पर सभी ने आभर जताया। नरेंद्र सिंह बालावत , महेंद्र सिंह चुरा, तेजपाल सिंह , मदन सिंह बालोत , जबर सिंह देवड़ा , रूप सिंह नारणावास , पोला राम लुकडा सहित चुरा के ग्रामीणों ने उनका आभार जताया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें