IND vs PAK T20 World Cup भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल, समझें पूरा गणित - JALORE NEWS
IND-vs-PAK-T20-World-Cup |
IND vs PAK T20 World Cup भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल, समझें पूरा गणित - JALORE NEWS
दिल्ली ( 5 नवंबर 2022 ) India vs Pakistan: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ग्रुप 1 से 2 सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल चुकी हैं। न्यूजीलैंड टेबल टॉपर बनकर सामने आई वहीं श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया जिन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप का खिताब जीता था ये साल उनके लिए फीका रहा और वो सुपर-12 में ही बाहर हो गई। ग्रुप 1 से तस्वीर साफ होने के बाद अब कहानी ग्रुप-2 पर टिकी हैं।
फिलहाल टीम इंडिया ग्रुप 2 की टॉपर है। टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस बात की काफी कम संभावना है कि जिम्बाब्वे की टीम भारत को हरा पाए। हालांकि, टी-20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। ग्रुप-12 के अपने मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान को हरा चुकी है।
बहरहाल, भारत का टेबल टॉपर बनकक सेमीफाइनल में प्रवेश करना लगभग तय है। वहीं अगर पाकिस्तान टीम की बात करें तो उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें साउथ अफ्रीका के मैच पर टिकी हैं। अगर नीदरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हराती है या फिर नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के मैच में बारिश होती है तो फिर पाकिस्तान के सेमाफाइनल में पहुंचने की संभावना बन जाएगी।
इसके बाद भी पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करना अनिवार्य होगा। अगर ये सारे समीकरण सही बैठते हैं तो फिर पाकिस्तान की टीम नंबर-2 बनकर ग्रुप 2 से सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेगी। ऐसे में जहां भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना होगा वहीं पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड काफी ज्यादा बेहतर है। ऐसे में पाकिस्तान की जीत उसे फाइनल में प्रवेश दिला सकता है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को फाइनल में प्रवेश करने के लिए इंग्लैंड को हराना होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, ये है पूरा गणित
23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अब तक के सबसे महान टी20 मुकाबलों में से एक था. विराट कोहली की ओर से उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक ने भारत को आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत दिलाने में मदद की. मैच ऐसा था जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा और इसके बारे में बात भी की जाएगी. लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर फैंस इन दोनों देशों के बीच धांसू मुकाबला देखना चाहते हैं. खैर, उनकी इच्छाएं अभी भी पूरी हो सकती हैं क्योंकि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को MCG पर फाइनल खेला जा सकता है. और ये कैसे होगा चलिए बताते हैं आपको सबकुछ.
ग्रुप 2 का इंतजार
ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अपने आखिरी मैच तक का इंतजार करना पड़ा. ग्रुप 2 में भी कुछ इसी तरह का नजारा है. अब तक किसी भी टीम ने सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाई है. रविवार को दो सेमीफाइनल की जगह के लिए 6 टीमें ट्रिपल हेडर मुकाबला खेलेंगी. इसमें पहले मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा. जबकि तीसरा मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा.
भारत हराए जिम्बाब्वे को
यहां टीम इंडिया जिम्बाब्वे पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा सकती है. लेकिन अगर नीदलैंड्स यहां बड़ा उलटफेर करती है और साउथ अफ्रीका को हराती या फिर गेम वाशआउट हो जाता है तो सबकुछ पाकिस्तान के पक्ष में चला जाएगा. पाकिस्तान की टीम इसके बाद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. इसके बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा. और अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज कर लेता है और इंग्लैंड की टीम भारत से हार जाती है तो 13 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा फाइनल खेला जा सकता है. ये सबकुछ साल 2007 फाइनल की तरह ही होगा.
इन परिस्थितियों में हो सकता है भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप फाइनल
दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड में अगर नीदरलैंड जीत जाए। इसके अलावा पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश में पाकिस्तान की जीत हो जाए और फिर भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच में भारत जीत जाए। इन परिस्थितियों में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल में भारत की जीत हो जाए। वहीं इन्ही समीकरणों को ध्यान में रखते हुए दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
अगर इस सेमीफाइनल में पाकिस्तान की जीत होती है फिर फाइनल होगा- भारत बनाम पाकिस्तान।
- दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड = नीदरलैंड जीत
- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश = पाकिस्तान की जीत
- भारत बनाम जिम्बाब्वे = भारत की जीत
- भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल = भारत की जीत
- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल = पाकिस्तान की जीत
फाइनल = भारत बनाम पाकिस्तान
अगर इस तरह के समीकरण बनते हैं 13 नवंबर को मेलबर्न में भारत बनाम पाकिस्तान का फाइनल खेला जाएगा। वैसे याद दिला दें कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण यानी 2007 में धोनी एंड कंपनी ने पाकिस्तान को फाइनल में धूल चटाई थी और खिताब अपने नाम किया था।
क्या भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप फाइनल अभी भी संभव है?
इसका सीधा सा जवाब है हां। भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप फाइनल अभी भी संभव है। लेकिन ग्रुप 2 के मुकाबले इसकी रूपरेखा तय करेंगे। दक्षिण अफ्रीका रविवार को अपने अंतिम सुपर 12 मैच में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा है। अगर अपने आखिरी मैचों में नीदरलैंड दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है और पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है, तो बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं भारत का आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ है। भारत को भी अगले दौर में जाने के लिए अपना अंतिम ग्रुप मैच जीतना होगा।
India's nail-biting 5-run win against Bangladesh all but confirmed their spot in the semi-finals of the ongoing T20 World Cup 2022 but Rohit Sharma & Co. are far from safe in Group 1. They still need to win their fifth and final Super 12 encounter against Zimbabwe on Sunday (November 06) to confirm their berth in the knockout stages of the competition.
India are currently on top of the points table in Group 1 with six points from four matches so far. They will take on Zimbabwe at the Melbourne Cricket Ground (MCG) on Sunday. India defeated Pakistan and Netherlands in their first two games before slipping up against South Africa. They bounced back to register their third win by beating Bangladesh earlier this week.
While the win has put them in touching distance of a spot in the semi-finals, they still need to avoid a defeat against Zimbabwe to be certain of qualification. If India lose against Zimbabwe, it will be a three-horse race in Group 1 with Pakistan back in contention for a spot in tउhe semi-finals.
Pakistan, who are currently in the third spot in the points table with 4 points from four games are virtually out of contention but their chances depend on India and South Africa. Pakistan will play Bangladesh in their last game on Sunday while South Africa will face Netherlands
A look at all possible scenarios in Group 1 if India lose against Zimbabwe:
1) Pakistan win, South Africa lose
If Pakistan manage to beat Bangladesh and South Africa lose against Netherlands, India will qualify for the semi-finals along with Babar Azam & Co. as the Proteas only have five points from four games so far. A loss against Netherlands can shatter South Africa's hope of qualifying for the top four.
2) Pakistan lose, South Africa win
If South Africa beat Netherlands and Pakistan go down against Bangladesh, India will drop to the second spot in the group but will qualify for the semi-finals as they have a better net run rate of +0.730 as of now compared to Bangladesh's -1.276.
3) South Africa and Pakistan win
India will be in a spot of bother if they lose against Zimbabwe and both Pakistan and South Africa win their respective matches. Both South Africa (+1.441) and Pakistan (+1.117) have a better net run rate compared to India which will see India get knocked out of the competition in this scenario.
4) India-Zimbabwe washed, Pakistan and South Africa win
If India's game against Zimbabwe is washed out completely and both teams get a point each, India will qualify for the semi-finals even if both Pakistan and South Africa win their respective matches. A washout will take India to seven points, pacing them above Pakistan on the table as the Men in Green can reach a maximum of only six points.
5) Pakistan-Bangladesh washed, South Africa win
If Pakistan's game against Bangladesh is washed out completely and points are shared, India will comfortably qualify for the semi-finals as the second-placed team with six points.
6) South Africa-Netherlands washed, Pakistan win
If Pakistan manage to beat Bangladesh and rain plays spoilsport in South Africa's clash against Netherlands, India will get knocked out of the competition. A point from a tied game will see South Africa take the top spot with seven points while Pakistan will overtake India in the second spot with a better net run rate
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें