राजीविका क्लस्टर का बिशनगढ़ में स्थापना - JALORE NEWS
Establishment-of-Rajivika-Cluster-in-Bishangarh |
राजीविका क्लस्टर का बिशनगढ़ में स्थापना - JALORE NEWS
पत्रकार विजय सिंह राव आंवलोज
जालौर ( 14 नवम्बर 2022 ) बिशनगढ़ में आज राजीविका स्थापना करते हुए कृष्णा कुमारी ने बताया कि बिशनगढ़ क्लस्टर के अंदर 20 गांव पंचायत आती है जिसके तहत आज राजीविका क्लस्टर की स्थापना बिशनगढ़ में की गई।
निरंजन शर्मा ने बताया कि बिशनगढ़ क्लस्टर के आसपास की पंचायतों के सभी गांवों की महिलाओं मौजूदगी में उनको 6 दिन की ट्रेनिंग के बाद आज बिशनगढ़ के सेन जी महाराज मंदिर में भव्य कार्यक्रम रखते हुए सेंकड़ों की तादाद में महिलाएं आई। उनको ग्राम संगठनों के सभी अधिकारियों को बताते हुए आज स्थापना करते हुए अध्यक्ष पद पर गौरी देवी पहाड़पुर, सचिव मंजू देवी नरसाना ,कोषाध्यक्ष कुसुम कंवर एलाना, उपाध्यक्ष सज्जन कवर बालवारा, लेखापाल एवन देवी रिटुजा के पद पर नियुक्त करते हुए उनको अपने क्लस्टर के बिशनगढ़ के सभी ग्राम पंचायतों के कार्यभार सौंपा गया और सरकार द्वारा दी जा रही सभी सरकारी योजना और उसकी राशि को संबंधित जानकारी दी गई ।
साथ ही बिशनगढ़ में क्लस्टर स्थानीय ग्राम पंचायतों को राजीविका की पूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी पंचायतों को उनका राजकीय फायदा उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे आम महिलाओ को ज्यादा से ज्यादा सरकारी फायदा मिल सके चेतन गर्ग ने बताया कि सभी गांवों के संगठन के 1 ग्राम संगठन का आयोजन किया गया था।
जिसका संबंध सीधा क्लस्टर से होगा जिसकी वजह से क्लस्टर का पूरा बेनिफिट स्थानीय ग्राम के सभी समूह को मिलेगी और साथ ही कृष्णा ने बताया कि कार्यक्रम में ब्लॉक प्रयोजन प्रबंधक रोजन विनीता कुंजन, क्लस्टर प्रभारी निरंजन शर्मा, क्लस्टर प्रभारी कृष्णा कुमारी ,एल आर पी चेतन गर्ग, एआरपी प्रदीप कुमार गर्ग, ऐलाना सरपंच गीता कुमारी, पशुधन संदर्भ व्यक्तित्व कृष्ण गर्ग सायला, विक्रम मेगलवा और महिलाएं मौजूद रही कार्यक्रम के दौरान अंत में महिलाओं ने अपनी इच्छा से नृत्य कार्य मनोरंजन भी किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें