बाड़मेर- मथुरा ट्रेन का हुआ शुभारंभ, गोविंदगढ़ से सांसद ने झंडी दिखा दी रवानगी - JALORE NEWS
Now-it-is-the-turn-of-Prayagraj-Express-to-stop-MP |
अब प्रयागराज एक्सप्रेस के ठहराव की भी बारी - सांसद - Now it is the turn of Prayagraj Express to stop - MP
गोविंदगढ़ ( 14 नवम्बर 2022 ) सोमवार को अलवर-मथुरा रेलखंड पर नई संचालित होने वाली बाड़मेर मथुरा ट्रेन का शुभारंभ हो गया, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर छा गई।
गौरतलब है कि 20489/90 बाड़मेर-जयपुर ट्रेन का मथुरा तक विस्तार 3 नवंबर को स्वीकृत हुआ था जिसका सोमवार को शुभारंभ हो चुका है। इसी उपलक्ष्य में अलवर सांसद बाबा बालकनाथ योगी ट्रेन में सवार होकर अलवर से गोविंदगढ़ आए, उनके आगमन को देखते हुए कस्बे वासियों ने गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वागत कार्यक्रम रखा था। जहा उन्होंने गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर आगे के लिए रवाना किया। पहले दिन ट्रेन 25 मिनट की देरी से 10.41 मिनट पर गोविंदगढ पहुंची,
इसी मौके पर ट्रेन में आ रहे लोको पायलट व गार्ड के स्टाफ को माला व साफा पहनाया गया और इसी तरह रेलवे के उच्च अधिकारी एडीआरएम मुदित चंद्रा,मथुरा स्टेशन डायरेक्टर, सीएमआई अमित भटनागर व जनप्रतिनिधियों समेत स्टेशन स्टाफ का भव्य स्वागत किया गया।
इस बीच सांसद ने अधिकारियों से बात-चीत कर कहा कि गोविंदगढ़ स्टेशन पर यात्रीभार काफी अच्छा रहता है यहा आरक्षण खिड़की लगाई जाए और जल्दी ही प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस का ठहराव भी करवाया जाए और सांसद ने आमजन से इस ट्रेन में टिकट लेकर ज्यादा से ज्यादा यात्रा करने की अपील की, इस दौरान जेडआरयूसीसी सदस्य नवल किशोर सैनी व स्थानीय युवा गोपाला सोनी ने सांसद बालकनाथ व भाजपा नेता सुखवंत सिंह, एड़ीआरएम मुदित चंद्रा तथा अन्य अधिकारियों को गुलदस्ता व धन्यवाद पत्र देकर सभी का आभार प्रकट किया और जल्द से जल्द प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की।
इस दौरान सांसद महंत बालकनाथ समेत भाजपा नेता सुखवंत सिंह,भाजपा अध्यक्ष संजय नरूका,पूर्व जिला प्रमुख रमन गुलाटी,प्रधान गोपाल चौधरी,एडीआरएम मुदित चंद्रा,जेडआरयूसीसी सदस्य नवल किशोर सैनी,स्टेशन अधीक्षक जीपी मीना,मंडल हरिसिंह सोलंकी,गोपाला सोनी,रविकांत शर्मा,बहादुर सैनी,भविष्य आदि मौजूद रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें