11 व 12 नवम्बर को जोधपुर में होगा आईटी जॉब फेयर का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
IT-Job-Fair-will-be-organized-in-Jodhpur-on-11th-and-12th-November |
11 व 12 नवम्बर को जोधपुर में होगा आईटी जॉब फेयर का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 9 नवंबर 2022 ) राज्य सरकार की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा 11-12 नवम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, जोधपुर में ‘‘आईटी जॉब फेयर’’ का आयोजन प्रौद्योगिकी और उद्यमिता के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जालोर के सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) योगेश कुमार ने बताया कि ‘‘आईटी जॉब फेयर’’ में युवा स्टार्टअप, निवेशक, कॉरपोरेट और शिक्षाविद एक मंच पर एक साथ भाग लेंगे। इन सभी स्टार्टअप को उत्पादों और सेवाओं की सीधी खरीद के लिए सरकारी अधिकारियों के समक्ष अपनी बातचीत की सुविधा मिलेगी।
आईटी जॉब फेयर राज्य में उच्च व तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को अपनी पसंद की कम्पनी में नौकरी के अवसर तलाशने के लिए अपार अवसर प्रदान करेगा। सूचना प्रौद्योगिकी, परामर्श, ऑटोमोबाइल, कॉल सेंटर, वित्त, विनिर्माण और अन्य क्षेत्रों से लगभग 250 से अधिक कंपनियाँ रोजगार मेले में भाग लेंगी जो विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सैक्टरों में रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इसके लिए विद्यार्थियों द्वारा वेबसाइट आईटीजॉबफेयर डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें