राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओ के निस्तारण में संबंध में बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
The-meeting-was-completed-regarding-the-disposal-of-complaints-lodged-on-the-Rajasthan-Sampark-Portal. |
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओ के निस्तारण में संबंध में बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालौर ( 9 नवंबर 2022 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से डीओआईटी सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की संख्या एवं प्रकरणों के निस्तारण में औसत निस्तरण समय में कमी लाने एवं दर्ज परिवादों का जल्द निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने की बात कही। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के शत-प्रतिशत निस्तारण एवं पालना रिपोर्ट के संबंध में निर्देश दिये।
बैठक में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए परिवादों को नियत समय में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए पीएचईडी, डिस्कॉम, राजस्व, पंचायतीराज, नगरीय निकायों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवाद निस्तारण में तेजी लाने के साथ ही औसत निस्तारण समय में सुधार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने 30 दिवस से अधिक पुराने दर्ज परिवादों को प्राथमिकता से निस्तारित किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हो रहे परिवादों को पोर्टल पर भी दर्ज किया जाना सुनिश्चित किया जावें। उन्होंने ब्लॉवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उपखण्ड अधिकारियों को अपने स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द दर्ज परिवादों का निस्तारण कर राहत देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, प्रशिक्षु आर.ए.एस. रवि गोयल, जिला रसद अधिकारी पूनम चौधरी, सीएमएचओ डॉ.रमाशंकर भारती, पीएचईडी एसई ताराचंद कुलदीप, डिस्कॉम एसई महेश कुमार व्यास, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक धनसिंह राजपुरोहित, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक अशोक विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे एवं वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें