जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों के साथ साईकिल चलाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश - JALORE NEWS
![]() |
Cycle-rally-organized-for-voter-awareness |
मतदाता जागरूकता के लिए साईकिल रैली का आयोजन - Cycle rally organized for voter awareness
जालौर ( 9 नवंबर 2022 ) मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए साईकिल रैली नगर परिषद से पंचायत समिति जालोर तक आयोजित हुई जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने विद्यार्थियों के साथ साईकिल चलाकर रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
रैली को जिला रसद अधिकारी पूनम चौधरी व प्रशिक्षु आर.ए.एस. रवि गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, गणमान्य नागरिकों एवं व्यापार मण्डल के सदस्यों ने साईकिल चलाकर शिरकत की। रैली नगर परिषद से रवाना होकर अस्पताल चौराहा-हरिदेव जोशी सर्किल होते हुए पंचायत समिति पर समापन हुई।
रैली के पश्चात् पंचायत समिति सभागार में विद्यार्थियों व नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर, 2022 तक मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें अक्टूबर, 2005 से पूर्व जन्म तिथि वाले युवा अपना नाम संबंधित मतदाता क्षेत्र की सूची में दर्ज करवा सकते है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि जिलेभर में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें 18 वर्ष की अर्हता रखने वाले युवा प्रारूप-6 में आवेदन के साथ जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं स्थाई निवास संबंधी दस्तावेज लगाकर बीएलओ के पास जमा करवाकर नाम जुड़वा सकते है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने स्वीप कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए एनवीएसपी पोर्टल व वोटर हैल्पलाईन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। जालोर शहर के पर्यवेक्षक व्याख्याता चम्पालाल खत्री ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें