T20 world cup - शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद Virat Kohli को लगा झटका , क्या अब विराट कोहली खेलेंगे जाने विस्तार से जानकारी - JALORE NEWS
![]() |
T20-world-cup-Virat-Kohli-suffereda-setback-despite-his-brilliant-batting |
T20 world cup - शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद Virat Kohli को लगा झटका , क्या अब विराट कोहली खेलेंगे जाने विस्तार से जानकारी - JALORE NEWS
नई दिल्ली ( 9 नवम्बर 2022 ) भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे है। ऐसे में कल 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में टीम के साथ ही सभी भारतीय फैंस को भी उनसे बहुत उम्मीदें रहेंगी। पर आज कुछ ऐसा हुआ जिससे इन उम्मीदों को झटका लग सकता है। प्रैक्टिस के दौरान कोहली को चोट लग गई है। इससे पहले कल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी।
हालांकि आज रोहित ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए बता दिया है कि उनकी चोट सिर्फ मामूली थी। पर कोहली की चोट की गंभीरता ज़्यादा है या कम?भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे है। पिछले कुछ सालों उनका बल्ला खामोश रहा, पर एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 1021 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाते हुए कोहली ने फॉर्म में वापसी की। उनकी इस फॉर्म का सिलसिला इस टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में भी जारी है। 5 मैचों में 123 के औसत से 246 रन बनाकर कोहली इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। पर शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद कोहली को हाल ही में एक झटका लगा है।
कैसे लगा झटका - how did the blow
आज ही आईसीसी (ICC) द्वारा जारी की गई ताज़ा टी-20 रैंकिंग्स में कोहली टॉप 10 बल्लेबाज़ों की लिस्ट से बाहर हो गए है। कुछ दिन पहले ही कोहली इस लिस्ट में नंबर 9 पर आ गए थे। पर शानदार प्रदर्शन के बावजूद कोहली दो पायदान खिसककर इस लिस्ट में नंबर 11 पर आ गए है।
हालांकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अभी भी टी-20 टॉप 10 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज़ है।
गेंद लगने के बाद घुटनों के बल बैठे कोहली - Kohli got down on his knees after being hit by the ball.
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ कल होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले आज कल रहे प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली जब नेट्स में बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी हर्षल पटेल की फेंकी हुई गेंद कोहली को ग्रोइन में लगी। इसके बाद कोहली वहीँ पर घुटनों के बल बैठ गए और फिर मैदान से बाहर चले गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर 'कोहली सेमीफाइनल मैच के लिए पूरी तरह से फिट रहेंगे या नहीं' विषय पर अटकलेँ तेज़ हो गई हैं।
क्या गंभीर है कोहली की चोट? Is Kohli's injury serious?
इस घटना के कुछ समय बाद ही यह खबर आई है कि कोहली ठीक है और उन्हें लगी चोट गंभीर नहीं है। ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ कल 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच में खेलने के लिए तैयार रहेंगे।
Watch: Virat Kohli Hit By Harshal Patel In Nets Ahead Of India Vs England Semi-Final
Indian cricket superstar and also the top-scoring batter in the T20 World Cup 2022 so far, Virat Kohli, was hit in the nets by pacer Harshal Patel. The video of the incident spread like wildfire on social media, with fans expressing their worry over the batter's well-being ahead of the semi-final clash against England. Kohli seemed to have been hit in the abdomen by Harshal, who immediately went up to the batter to check if he was alright. Thankfully, no serious damage was done.
The Indian players have been putting in the yards in the nets ahead of the semi-final match against England at the Adelaide Oval on Thursday. Earlier, even Rohit Sharma had been hit in the nets but the injury wasn't a serious one, prompting the Hitman to return only hours after being hit.
In the video, Kohli did look in a little bit of discomfort and even dropped down to his knees in pain
Kohli resumed practice soon after and it has been reported that there's no real cause for concern, as far as his participation in the semi-final is concerned.
Earlier, Kohli himself had also shared a video of him hitting some exquisite shots in the nets. The magnified sound of the ball hitting his bat mesmerised fans on social media.
Kohli is the top-scoring batter in the tournament, with 246 runs in 5 matches. He already has three half-centuries to his name in the tournament. He would be keen to continue his hot form in the semi-final, and potentially, the final as well.
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें