नए जोश के साथ भारतीय टीम एडिलेड में लैंड हुई , T20 World Cup 10 नवंबर को - JALORE NEWS
![]() |
Indian-team-landed-in-Adelaide-with-renewed-vigor |
नए जोश के साथ भारतीय टीम एडिलेड में लैंड हुई , T20 World Cup 10 नवंबर को - JALORE NEWS
दिल्ली ( 8 नवम्बर 2022 ) भारतीय क्रिकेट टीम को 10 नवंबर को एडिलेड में T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से मुकाबला करना है। इस अहम मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड पहुंच गई। एडिलेड पहुंचने पर टीम इंडिया के एक प्रशंसक ने कुछ अलग अंदाज में गाना गाकर व सैक्सोफोन बजाकर स्वागत किया। इस प्यार को देखकर कई लोग भावुक भी हो गए ।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही विराट कोहली को वो फैन देखता है उन्हें लेकर गाना गाने लगता है जबकि इसके बाद चहल पर नजर पड़ते ही वो उस पर गाना गाता है। इसके बाद सूर्यकुमार यादव उस फैन के पास आते हैं और उनके साथ तस्वीर खिंचवाते हैं जबकि इसके बाद वो फैन अश्विन को देखकर गाना गाने लगता है। फिर वो सैक्सोफोन भी बजाता है और टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच के लिए चीयर्स भी करता है। इस वीडियो में कई भारतीय खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं।.
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में भारत (India) और इंग्लैंड (England) की 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल मैच में भिड़ंत होगी। इस मैच से पहले सभी अपनी राय दे रहे हैं, चाहे वो पूर्व भारतीय खिलाड़ी हो, या पूर्व ब्रिटिश खिलाड़ी। इसी लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे दो खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी बात कही है। केविन ने अपने ब्लॉग पर इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में लिखा है।
क्या लिखा विराट कोहली के बारे में?
केविन ने विराट के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा, "विराट जब खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, तब भी मैंने उनका समर्थन किया था। पर अब वह फॉर्म में लौट चुके है और ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे है। लेकिन मैं चाहता हूँ कि इंग्लैंड के खिलाफ वह अच्छी बल्लेबाज़ी न करे।"
,क्या लिखा सूर्यकुमार यादव के बारे में?
केविन ने सूर्यकुमार के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा, "सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, पूरे क्रिकेट के लिए ही सूर्यकुमार यादव को इस तरह से खेलते देखना कमाल की बात है। सूर्यकुमार जिस तरह से रन बना रहे है, वह काबिलेतारीफ है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उनकी पारी शानदार थी। पर मैं चाहता हूँ कि विराट की ही तरह सूर्यकुमार भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाज़ी न करे।"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें