भारत और न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप के सेमीफाइनल टीमों के बीच 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला होगा - JALORE NEWS
![]() |
India-can-reach-the-final-even-without-playing |
भारत और न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप के सेमीफाइनल टीमों के बीच 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला होगा - JALORE NEWS
Nai Dilli ( 8 नवम्बर 2022 ) India vs England Semi Final Weather Report : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। भारत के साथ ही इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमों के बीच 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और वर्ल्ड चैंपियन कौन होगा यह पता चल जाएगा। इससे पहले 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तो 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद विश्व विजेता की तस्वीर कुछ साफ हो जाएगी। इस विश्व कप में बारिश के चलते भी कई मैच रद्द हुए हैं। ऐसे में भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के दिन मौसम कैसा रहेगा, यह जाने के लिए लोग उत्सुक होंगे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में मौसम कब करवट बदल ले कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैच रद्द हो गए तो कई बारिश से प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में भारत और इंग्लैंड मैच को लेकर फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। हालांकि मैच के दिन आसमान में बादल जरूर छाए रहेंगे।
बिना खेले भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत - India can reach the final even without playing
सेमीफाइनल या फिर फाइनल मैच के दौरान बारिश होती भी है तो उसके लिए पहले से रिजर्व डे रखा गया है। बारिश की स्थिति में रिजर्व डे के दिन मैच कराया जा सकता है। वहीं अगर बारिश की वजह से रिजर्व डे के दिन भी खेल नहीं होता है तो ऐसे में टॉप पर रहने वाली टीम को लाभ मिलेगा। यानी भारत बिना खेले ही फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।
बारिश के कारण बड़ी टीमों का हुआ नुकसान
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के कई मुकाबलों में बारिश ने खलल डाली है, जिससे कई बड़ी टीमों को नुकसान हुआ है। इसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हैं। अगर बारिश के चलते इनके मैच रद्द न होते तो ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी होती। दक्षिण अफ्रीका जहां जिम्बाब्वे के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने से बारिश के चलते चूक गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी इंग्लैंड से बारिश के चलते नहीं खेल सका।
AB de Villers Predicts India Will Defeat This Team In T20 World Cup Final
Former South African batter AB de Villiers has predicted that India will play New Zealand in the T20 World Cup final, and that the Rohit Sharma-led side will lift the trophy. The first semi-final of the tournament between New Zealand and Pakistan will take place on Wednesday in Sydney. On the other hand, the second semi-final between India and England will take place in Adelaide on Thursday. "India and New Zealand will play the final and I think India will win," De Villiers told ANI, on the sidelines of the launch event of the first edition of The Last Man Stands (LMS) India Super League 2023, the world's largest amateur T20 cricket league.
India does not really have a good record against New Zealand at ICC events. Recently, they lost to the Kiwis in a must-win match in the group stage of the ICC T20 World Cup 2021. They also lost the ICC World Test Championship final to New Zealand and the 2019 50-over World Cup semifinal to the Kiwis.
On the form of individual players in the Indian team, De Villiers said: "Everyone is playing well. Suryakumar looks in good form, Virat looks in good form. Rohit has not had his best run, but he will come to the party when it matters the most. He is a fantastic player. The whole batting line-up and team are talented. I am looking forward to them having a good game against England, which is their biggest test. If they win the semifinals, they will lift the trophy."
Virat is in red-hot form in this tournament so far. In his five appearances, he has scored 246 runs at an average of 123.00 and three half-centuries. This includes his classic knock of 82* against Pakistan at the Melbourne Cricket Ground (MCG).
Pacers Arshdeep Singh (10 wickets), Hardik Pandya (8 wickets), Mohammad Shami (6 wickets), Bhuvneshwar Kumar (4 wickets) and spinner Ravichandran Ashwin (6 wickets) have also done a fantastic job as a bowling unit.
However, the Indian top-order has not found its peak form yet. Though KL Rahul has scored 123 runs in five innings with two half-centuries, he struggled in his first three games. Skipper Rohit Sharma has also managed only 89 runs, with his best score being 53 against the Netherlands.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें