दी जनरल मर्चेण्ट एसोसिएशन जालोर चुनाव घोषित अध्यक्ष पद जालमसिंह और कोषाध्यक्ष पद गोविन्द चौधरी नियुक्त किया - JALORE NEWS
Jalore-verkiesing-verklaar-president-Jalamsingh-en-tesourier-Govind-Chowdhary-aangestel |
दी जनरल मर्चेण्ट एसोसिएशन जालोर चुनाव घोषित अध्यक्ष पद जालमसिंह और कोषाध्यक्ष पद गोविन्द चौधरी नियुक्त किया - JALORE NEWS
जालौर ( 27 नवम्बर 2022 ) आज दिनांक 27/11/2022 को दी जनरल मर्चेण्ट एसोसिएशन जालोर के आम चुनाव 0900 ए.एम से 300 पीएम तक सम्पन्न करवाये गये जिसमें व्यापारियों द्वारा मतदान में रूची लेकर भारी मात्रा में मतदान कर दी जनरल मर्चेण्ट एसोसिएशन की छवि बिगाडने का प्रयास करने वाले लोगों को करारा जबाब देते हुये शांति पूर्वक ढंग से मतदान किया। मतदान में कुल 760 व्यापारियों में से 674 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जालमसिंह को 246 मत विकेश कुमार को 157 मत एवं नरेश व्यास को 240 मत प्राप्त हुये जिस पर अध्यक्ष पद हेतु लवन को निर्वाचित घोषित किया गया। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतू कैलाश कुमार महेश्वरी को 274 मत पिन्टू कुमार सोलकी को 109 मत एवं मनीष कुमार को 2.29 मत प्राप्त हुये जिस पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री कैलाश माहेश्वरी को निर्वाचित घोषित किया गया, सचिव पद हेतू कैलाश कुमार लखारा को 317 मत एवं बजरंग दास को 274 मत प्राप्त हुये जिस पर सचिव पद पर श्री कैलाश कुमार लखारा को निर्वाचित घोषित किया गया इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार माली को 21 मत एवं गोविन्द कुमार चौधरी को 38 मत प्राप्त हुये जिस पर कोषाध्यक्ष पद मत इन्द्रलाल को 210 पर श्री गोविन्द चौधरी को निर्वाचित घोषित किया गया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष हेतू 63. मत निरस्त हुए। 31 62 83
निर्वाचन अधिकारी दलपतसिंह आर्य एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी उत्तमकुमार गहलोत, चुनाव अधिकारी महेन्द्र कुमार मुणोत ने चुनाव 2022 में दी जनरल मर्चेण्ट एसोसिएशन जालोर में अध्यक्ष पद हेतु श्री जालमसिंह नरवल को निर्वाचित घोषित किया एवं उपाध्यक्ष पद पर श्री कैलाश माहेश्वरी को सचिव पद पर श्री कैलाशकुमार लखारा को, कोषाध्यक्ष पद पर श्री गोविन्द चौधरी को निर्वाचित घोषित किया एवं सभी पदाधिकारीयो को शपथ दिलाकर निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
चुनाव अधिकारी महेन्द्र कुमार मुणोत एवम् सहायक चुनाव अधिकारी परमवीरसिंह भाटी ने चुनाव 2022 दी जनरल मर्चेण्ट एसोसिएशन जालोर के चुनाव विधिपूर्ण सम्पन करवाने में सहयोग देने हेतू सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें