राजस्थान ह्यूमन रिसर्च डेवलपमेंट फाउंडेशन शाखा जालौर के तत्वधान में 26 नवंबर को सविधान दिवस मनाया - JALORE NEWS
![]() |
Grondwetdag-is-op-26-November-gevier |
राजस्थान ह्यूमन रिसर्च डेवलपमेंट फाउंडेशन शाखा जालौर के तत्वधान में 26 नवंबर को सविधान दिवस मनाया - JALORE NEWS
जालोर ( 27 नवम्बर 2022 ) राजस्थान ह्यूमन रिसर्च डेवलपमेंट जिला जालौर द्वारा नगर परिषद जालौर के टाउन हॉल मैं सविधान दिवस के उपलक्ष में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया फाउंडेशन के सदस्य एडवोकेट संजय बोराणा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तेजकरण सिंह बालोत ने संविधान की प्रस्तावना व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवन यात्रा व संविधान निर्माण में बाबा साहब के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला तथा बाबा साहब ने देश के प्रत्येक शोषित वर्ग के के लिए संविधान में महत्वपूर्ण अधिकार प्रदान किए बाबासाहेब एक सच्चा राष्ट्रभक्त व राष्ट्र ऋषि थे
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्री पहलाद जी गर्ग ने बाबा साहब के देश के गरीब व पिछड़े वर्ग और शोषित वर्ग के हितार्थ किये कार्य ओर अधिकारो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब ने संविधान निर्माण के समय देश के सभी नागरिकों और धर्म पंथ संप्रदाय के लिए समान अधिकार दिए।
फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल मेघवाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन श्री छगनलाल सोलंकी ने किया।
कार्यक्रम में कानाराम परमार,काना राम भादरू,गुलाब जी,एडवोकेट संजय बोराणा,एडवोकेट सुरेश सोलंकी, दिनेश जीनगर,पार्षद दिनेश बारोट,पार्षद दिनेश महावर,मिश्रीमल मेघवाल, दीपक मेघवाल,मुकेश दहिया,रमेश बारूपाल,जबराराम माली,वेनाराम,एडवोकेट प्रकाश खत्री,अरुण कुमार,भवरलाल सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें