जश्ने गौसुलवरा कार्यक्रम गौसे आजम का हमारे पे करम है - सैयद अलहाज शाकिर अली बुखारी - JALORE NEWS
![]() |
Jashne-Gausulwara-program-Gause-Azam-ka-hamare-pe-karam-hai-Syed-Alhaj-Shakir-Ali-Bukhari |
जश्ने गौसुलवरा कार्यक्रम गौसे आजम का हमारे पे करम है - सैयद अलहाज शाकिर अली बुखारी - JALORE NEWS
जालोर ( 27 नवंबर 2022 ) जालौर शहर के किले की घाटी के वसी मैदान पर शनिवार शाम को जश्ने गौसुलवरा कार्यक्रम बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम खुशुशी मेहमान हुजूर सैयद अलहाज शाकिर अली साहब किबला बुखारी कादरी नूरानी इंदौर एमपी की सरपरस्ती में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का आगाज मौलाना इल्हाक ने कुरान मजीद की तिलावत के साथ किया।
इस दौरान बुलबुले बागे मदीना शहंशाह ए तरन्नुम मोहम्मद यासीन कादरी ने नजरे करम सहित एक से बढ़कर एक नातिया कलाम के नग्में सुनाकर माहौल को नूरानी कर दिया। कार्यक्रम में खुसुशी मेहमान सैयद साकिर अली बुखारी,, मौलाना न्याज साहब, वकार साहब, इलियास साहब ,सत्तार साहबनूरी, अरबाब साहब, रियाज साहब, शकूर साहब, असकर खांजी दादल का माला पहनाकर गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया। दीगर मुकरी मौलाना ने तकरीर के दौरान लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि अपने बच्चों और विशेषकर बालिकाओं को दीन और दुनियावी भी तालीम अधिकाधिक देवे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कामयाबी हासिल करने के लिए इबादत आवश्यक है बड़े-बड़े वलिया ने भी इबादत के उसूलों की पालना की है ।कार्यक्रम में मौलाना सलीम मुस्तफाई ने निजामत के साथ मजमा जमाए रखा ।
कार्यक्रम में सय्यद अलहाज शाकिर अली बुखारी साहब ने गौसे आजम और ख्वाजा गरीब नवाज के बारे में तकरीर पेश की ओर मौजूद लोगों से आपस में भाईचारा और मोहब्बत बनाए रखने की बात कही । देश में अमन चैन व शांति सदभाव की दुआ मांगी गई और अपने वतन से मोहब्बत की बात कही । उन्होने मौजूद लोगों से आपस में भाईचारा और मोहब्बत बनाए रखने कीअपील की।कार्यक्रम के भामाशाह हाजी सैयद खाजी आहोर ,पूर्व पार्षदअयुब शेख, सिराजुद्दीन खान, मोहम्मद खान, राजू खान, का माला व साफा पहनाकर इस्तकबाल किया गया।
वही कार्यक्रम को आयोजित करने वाली न्यू अजमेरी कमेटी के खादिम निसार खान ,सोहेल खान आईद खान, अयाज खान, इरशाद खान, फैजान हुसैन ,जुनैद खान का भी स्वागत किया गया कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अफरोजा सिलावट का न्यू अजमेर कमेटी की तरफ से स्वागत किया गया ।अंत में कार्यक्रम में आने वाले सभी को बगदाद शरीफ से लाई गई गौसे आजम की चादर शरीफ की जियारत करवाई गई और तबर्रुक तकसीम की गई।
इस दौरान सिलावट समाज के सदर एडवोकेट सलीम जावेद, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान, इमरान खान , हबीब रहमान , अल्ताफ खान, आसिफ आहोर, युसूफ खान, असलम खान,साबिर खान, आरिफ खान, नवाब खान, हाजी आबाद खान, , असफाक खान, रफीक खांन, जांनशेरखान, असरफ खान, तोशीन, अवान, कवरी बाई, छोटी बाई आदि मौजूद थे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें