श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के जोजावरा चौहान गौत्र का भाइपा सम्मेलन आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Jojawar-Chauhan-Gotra-family-set-an-example-of-unity |
जोजावर चौहान गोत्र परिवार ने की एकता की मिशाल पेश - Jojawar Chauhan Gotra family set an example of unity
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 8 नवम्बर 2022 ) स्थानीय श्री आशापुरी माताजी मंदिर प्रांगण मे सोमवार रात्री को श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के जोजावरा चौहान गौत्र का भाइपा सम्मेलन हुआ आयोजित। जिसमे सैकड़ों की संख्या में जोजावरा चौहान गौत्र के पुरुष व महिलाए व प्रवासीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आगाज सुबह मां आशापुरा के समक्ष महाआरती कर वैदिक मंत्रोचार के साथ भव्य नवचंडी यज्ञ का आयोजन के साथ किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाविया सेकला मठाधीश स्वामी परमानंद परमहंस जी महाराज ने भूमिका निभाई। जिसमे मुख्य हवन के यजमान बडगाम निवासी सावलचंद हंजारीमल ने आहुतियां देकर जोजावरा चौहान गोत्र की मंगलकामनाएं की गई। शाम को महाआरती कर भव्य महाप्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगो ने एक साथ बैठकर भोजन प्रसादी का आनंद लिया।
मंदिर के आगे भव्य आतिशबाजी कर सौंदर्य का रूप दिया गया। रात में माताजी के पांडाल में एक शाम मां आशापुरी माताजी के नाम विशाल भजन संध्या ख्यातिनाम कलाकार रामेश्वर माली एंड पार्टी तथा झनकार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महहे वारी जाहु ओ, माह्हे तो मनावा म्हारी आशापुरा मां, आवणो पडेला म्हारी सहित कई मधुर भक्ति गीतों की उम्दा प्रस्तुति दी गई। कलाकार विमला गुर्जर ने जोवनियो जातो रहियो,अमल कालजे लागो सहित एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति से लोगो की दाद बटोरी।भजन संध्या में माता चामुड़ा के वेशधरे की विशेष झांकी से नृत्य की प्रस्तुती आकर्षण रही। इस आयोजन में आगामी सम्मलेन के लिए मुख्य नवचंडी हवन,महाप्रसादी, कुमकुम पत्रिका सहित विभिन्न चढ़ावे की बोलियां बोली गई तथा भामशाह परिवार का कमेटी सदस्यो ने पुष्पहार व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। ।
सदस्य दिनेश सोनी ने बताया की इस सम्मेलन करने से हमारा परिवार एक साथ मिलकर स्नेह व प्यार के साथ आपसी भाईचारा कायम बना रहे। सुरेश दासपा ने बताया की इस कार्यकम में हमारे इस गौत्र परिवार में एकता की भावना बनी रहे। कार्यकम का मंच संचालन नवरत्न सोनी फालना ने किया। दिलीप दामन ने सभी पधारे हुए सभी महानुभावों का आभार जताया।
ये रहे मौजूद....
इस मौके मफतलाल,रमेश के,पार्षद तेजाराम सोनी, ओमप्रकाश,सुरेश सांचौर, दिलीप दामन,सुरेश दासपा, चंपालाल दासपा, किशोरमल अहमदाबाद, मदनलाल, अशोक,नटवर,हितेश,गोविंद, जयंतीलाल,दिनेश,हड़मतलाल,धीरज,पारस सांचौर, बाबूलाल अहमदाबाद,घेवरचंद भादरूणा, रमेश सांचौर, चंदूलाल डीसा, चुन्नीलाल,हितेश पमाना,ताराचंद वनधर, पारसमल, अरविंद, सुखराज, अरविंद कोड़का, महेंद्र,रवि विनोद ,लक्ष्मण सहित सैकड़ों पुरुष,महिलाए मौजूद रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें