Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण आज , जानिए इस ग्रहण से जुड़ी हर एक खास बात सिर्फ - JALORE NE
Lunar-eclipse-will-be-visible-in-India-on-Tuesday |
Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण आज , जानिए इस ग्रहण से जुड़ी हर एक खास बात सिर्फ - JALORE NEWS
जयपुर / जालौर ( 7 नवंबर 2022 ) कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को देव दिवाली पर खास खगोलीय घटना देखने को मिलेगी। दरअसल वर्ष—2022 का आखिरी ग्रहण चंद्रग्रहण होगा, भारत में यह ग्रहण खंडग्रास और खग्रास रूप में नजर आएगा। भारत में यह ग्रहण शाम 4.10 से 6.19 तक नजर आएगा, यानि ग्रहण की अवधि दो घंटे 09 मिनट की अवधि रहेगी। दोपहर 3.46 से शाम 5.12 बजे तक ग्रहण की खग्रास स्थिति देखी जा सकेगी। ग्रहण का सूतक सुबह सूर्योदय के साथ ही सुबह 6.45 बजे शुरू होगा।
चंद्रग्रहण भरणी नक्षत्र और मेष राशि में घटित होने से इसके नकारात्मक फल मिलेंगे। ग्रहण के समय चंद्र—राहु का सूर्य, बुध, शुक्र, केतु से समसप्तक योग बनेगा। प्रदेश में सबसे लंबी अवधि भरतपुर—धौलपुर में 50 मिनट की मिनट रहेगी। सबसे कम जैसलमेर में 22 मिनट की ग्रहण की अवधि रहेगी, यहां चंंद्रदोय शाम 5.57 बजे होगा।
जयपुर में 42 मिनट की रहेगी अवधि, भरतपुर में 50 मिनट की The duration will be 42 minutes in Jaipur, 50 minutes in Bharatpur
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जयपुर में यह ग्रहण शाम 5.37 बजे दृश्य होगा और समापन शाम 6.19 मिनट पर होगा। ग्रहण की कुल अवधि 42 मिनट की रहेगी। राजस्थान में यह ग्रहण खंडग्रास ग्रस्तोदय स्थिति में दिखाई देगा। ग्रहण के समय चंद्रमा 50 प्रतिशत ग्रहण लगा हुआ उदय होगा। यानि 50 प्रतिशत चमकीला, 50 प्रतिशत ग्रहण लगा हुआ नजर आएगा।
ऐसे समझें
खंडग्रास (कुछ भाग चमकीला, कुछ भाग नारंगी )
खग्रास (चंद्रमा की रोशनी खत्म होने के साथ ही बिंब ही नजर आता है)
राजस्थान की स्थिति, देशभर में संपूर्ण जगह दिखाई देगा..
- जयपुर में 5.37 से 42 मिनट
- अजमेर में 5.43 से 36 मिनट
- अलवर में 5.32 से 47 मिनट
- उदयपुर में 5.49 से 30 मिनट
- सीकर में 5.38 से 41 मिनट
- कोटा में 5.40 से 39 मिनट के लिए
- चूरू में 5.38 से 41 मिनट के लिए
- जोधपुर में 5.49 से 30 मिनट के लिए
- बीकानेर में 5.45 से 34 मिनट के लिए
देश के पूर्वी भाग स्थित राज्य बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरूणाचल प्रदेश में देखी जा सकेगी। अन्य राज्यों में यानि राजस्थान में खंडग्रास की स्थिति में चंद्रमा उदय होगा।
मंगलवार को चंद्र ग्रहण भारत में ग्रस्तोदय दिखाई देगा - Lunar eclipse will be visible in India on Tuesday
मंगलवार आठ नवम्बर को भरणी नक्षत्र और मेष राशि पर खग्रास चंद्र ग्रहण भारत में ग्रस्तोदय दिखाई देगा ।
श्री दर्शन पंचांग कर्ता शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी ने बताया कि यह ग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, पेसिफिक और अमेरिका में दिखाई देगा । संपूर्ण ग्रहण काल 3 घंटा 40 मिनट का रहेगा और मध्य 1 घंटा 25 मिनट स्थिरता रहेगी ।
शास्त्री ने बताया कि ग्रहण का वेध 8.11.2022 को सुबह 5 घंटा 39 मिनट से शुरू होगा और मोक्ष 18.09 पर पूरा होगा ।
भारत के पूर्व भाग में यह ग्रहण खग्रास रूप में दिखाई देगा । जबकि पश्चिम में ग्रहण खंडग्रास रूप में दिखाई देगा, जिसमें चंद्र बिंब संपूर्ण ढका हुआ नहीं होगा । भूमंडल पर ग्रहण स्पर्श समय 14.39.12 है । ग्रहण मध्य 16.29.11 है, ग्रहण मोक्ष 18.19.03 रहेगा ।
मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, तुला, धन, मकर और मीन राशि वालों के लिए अच्छा नहीं है । मिथुन, कर्क, वृश्चिक व कुंभ राशि वालों को लाभ रहेगा । विभिन्न शहर के चन्द्रोदय
अहमदाबाद 17.56, द्वारिका 18.12, मुंबई 18.0, नई दिल्ली 17.28, चेन्नई 17.38, कोलकाता 16.52, भीनमाल 17.53 ।
दान खंड में लिखा है कि ग्रहण काल के समय जो भी दान दिया जाता है, वह सब दान भूमिदान के समान माना गया है ।
ग्रहण काल में समस्त जल गंगा के समान और समस्त ब्राह्मण ब्रह्म समान गिने जाते हैं । चंद्रग्रहण में किया हुआ दान लक्ष गुणा, सूर्य ग्रहण में दस लाख गुणा और तीर्थ में ग्रहण काल में किया हुआ दान करोड़ गुणा पुण्य देता है । त्रिवेदी ने बताया कि ग्रहण प्रारंभ होने पर स्नान और जप करें । ग्रहण और ग्रहण मोक्ष समय स्नान करें । सूर्य ग्रहण में चार प्रहर पहले तथा चंद्रग्रहण में 3 प्रहर पहले भोजन त्याग करना चाहिए । परंतु रोग, वृद्ध, बालक को ग्रहण स्पर्श और मोक्ष के मध्य में ही भोजन त्याग करना चाहिए ।
राजस्थान में एक ऐसा मंदिर जो चंद ग्रहण पर भी खुल रहेगा कपाट यहां का मंदिर - A temple in Rajasthan that will open even on a moon eclipse, the temple here
आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में विस्तार से बताने जा रहा है जोकि उस मंदिर पर सूतक काल कोई असर नहीं पड़ता है। जी हां राजस्थान का एक ऐसा मंदिर जोकि चंद ग्रहण पर भी खुल रहेगा कपाट यहां मंदिर बीकानेर से 20 किलोमीटर दूर स्थित करणी माता मंदिर हैं ।
देव दिवाली पर ग्रस्तोदय खग्रास चन्द्रग्रहण के मौके पर मंगलवार को सूतककाल के दौरान प्रदेश में अधिकांश प्रमुख मंदिरों में कपाट बंद रहेंगे। कार्तिक पूर्णिमा कल 8 नवंबर मंगलवार को कोटा शहर में ग्रहणकाल में ही उदित होगा. यह साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण के साथ आखिरी ग्रहण भी होगा. यह शाम को 5.40 बजे नजर आएगा. देश-दुनिया में साल 2022 का आखिरी ग्रहण देखने को मिलेगा. यह ग्रहण पूर्ण चंद्रग्रहण अमेरिका में दिखाई देगा. भारत में खंडग्रास होगा. 15 दिनों के अंतराल पर यह दूसरा ग्रहण होगा, इसके पहले 25 अक्टूबर 2022 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा था. हालांकि बीकानेर जिले के करणीमाता मंदिर में कोई सुआ सूतक नहीं लगता। इस कारण वहां चन्द्रग्रहण के दौरान भी मंदिर खुला रहेगा। रविवार से शुरू हुई तीन दिन की सालाना ओरण परिक्रमा भी जारी रहेगी।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें