गद्दार कहने पर भड़के पायलट समर्थक नटवरसिंह - JALORE NEWS
![]() |
Mbështetësi-i-pilotit-Natvarsingh-u-zemërua-pasi-u-quajt-tradhtar |
गद्दार कहने पर भड़के पायलट समर्थक नटवरसिंह - JALORE NEWS
सिरोही ( 26 नवम्बर 2022 ) सिरोही जिले में राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार के रामलाल जाट ने जावाल नगर पालिका के विभिन्न कार्यो के शिलान्यास कार्यक्रम फिर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोंग्रेस के सचिन पायलट का नाम लिए बिना तंज कसा की गद्दार ने सरकार को तोड़ने के लिए खूब प्रयास किये लेकिन हमारा दृढ़ संकल्प अटल फेसले से सरकार को गिरने नही दिया गया ।
ऐसे बयानों से पायलट समर्थक टीम पायलट प्रभारी सिरोही से नटवरसिंह ने पलटवार करते हुए कहा की मंत्रीजी भूल गए की कहा क्या बोले उनको ज्ञात नही है उनको पूर्व में पता होना चाहिए की जिसको गद्दार कह रहे है उनके नेतृत्व में 21 पर सिमटी कोंग्रेस पटरी पर लाने वाला कौन है उनको टिकट दिलवाना कौन है आज वही हाईकमान के साथ कंधे से कंधे मिलाकर देश मे राज्य में चुनाव में प्रचार कर रहा है। भारत बचाओ रैली राहुल गांधी के साथ जुड़ने ऒर प्रियंका गांधी, मल्लिका अर्जुन खड़गे राष्ट्र अध्य्क्ष से नजदीकियां होने से मंत्रीजी के पेट मे क्यो दर्द होने लगा है।
राजस्थान में भारत बचाओ के रैली का विरोध करने वाले चड्यंत्र कारी का पर्दाफाश हो गया है। जब गद्दार है तो संगठन के किसी भी आयोजन में cm के बाद उनको क्यो तवज्जो दिया जाता है उनकी कुर्सी cm के पास में क्यो होती है।जी हुजूरी से मंत्री बन सकते पर सिविल लाईन पर पायलटजी का जन्मदिन पर हुजूम से ही पता चलता है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें