Jalore News
नवीन राजस्व ग्राम ठेलिया के नवसृजन के संबंध में आपत्तियाँ आमंत्रित - JALORE NEWS
![]() |
Objections-are-invited-regarding-the-innovation-of-new-revenue-village-Thelia |
नवीन राजस्व ग्राम ठेलिया के नवसृजन के संबंध में आपत्तियाँ आमंत्रित - JALORE NEWS
जालौर ( 16 नवम्बर 2022 ) जिले में चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम चितलवाना में से नवीन राजस्व ग्राम ठेलिया के नवसृजन के संबंध में आपत्तियाँ आमंत्रित की गई हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम चितलवाना में नवीन राजस्व ग्राम ठेलिया के नवसृजन के लिए प्रस्ताव तहसीलदार चितलवाना द्वारा प्राप्त हुआ है। किसी भी व्यक्ति को इसके नामकरण अथवा नवसृजन के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई भी आपत्ति हो तो व 28 नवम्बर, 2022 तक जिला कलक्टर (भू.अ.) कार्यालय में पत्र के माध्यम से कार्यालय दिवसों में प्रस्तुत कर देंवे तत्पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें