विश्व मधुमेह दिवस पर जिला चिकित्सालय में चिकित्सा शिविर आयोजित कर मरीजों को किया जागरूक - JALORE NEWS
![]() |
On-World-Diabetes-Day-patients-were-made-aware-by-organizing-a-medical-camp-in-the-district-hospital |
विश्व मधुमेह दिवस पर जिला चिकित्सालय में चिकित्सा शिविर आयोजित कर मरीजों को किया जागरूक - JALORE NEWS
जालौर ( 14 नवंबर 2022 ) जिला प्रशासन एव चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एनसीडी क्लीनिक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सामान्य चिकित्सालय जालौर की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय मधुमेह एवं हृदय रोग पक्षाघात बचाव नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 14 नवंबर 2022 विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के शुगर एव बीपी की जांच की गई ।
एनसीडी शिविर प्रभारी शहजाद खान ने बताया कि मधुमेह दिवस के अवसर पर चिकित्सालय जालौर में एनसीडी शिविर आयोजित कर मरीजों के शुगर की जॉच की गई शिविर में लोगो को शुगर के बारे में जानकारी दी गई !मधुमेह तेजी से बढ़ रहा भयकर रोग है जो युवा से लेकर वृद्ध के किसी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है ।
आमजन में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को शुगर जैसी बीमारी से बचाया जा सके ! मधुमेह बीमारी में भूख ज्यादा लगती है प्यास ज्यादा लगती है पेशाब ज्यादा आता है वजन का कम होना ,शारीरिक थकावट, चक्कर आना आदि लक्षण होते हैं इस प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सालय पहुचकर चिकित्सक से परामर्श लेकर तुरंत उपचार प्रारंभ करवाना चाहिए इस बीमारी से मरीज के किडनी ,आंख ,ह्रदय आदि पर प्रभाव पड़ता है डायबिटीज शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ने से एवम इंसुलिन की कमी से होती है शुगर के मरीज़ को समय समय पर चिकित्सक से परामर्श लेते रहना चाहिए शिविर में 30 वर्ष से अधिक उम्र के रोगियों के मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच कर मरीजों को मधुमेह रोग के बारे में भी जानकारी दी मधुमेह रोग में लेने वाले आहार के बारे में जानकारी दी गई चिकित्सा शिविर में कुल 80मरीजों के शुगर की जॉच की जिसमे कुल 24शुगर के मरीज पाए गए ।
शिविर में सामान्य चिकित्सालय जालौर से डॉ. विजय कुमार मीणा ,सीनियर नर्सिंग ऑफीसर शहजाद खान ,नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद ताहिर, जीएनएमटीसी जालोर के रतन सोलंकी एवं निरमा ने अपनी सेवाएं दी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें